IPL 2021: जीत के बाद भी राजस्थान रॉयल्स को लगा झटका, इस वजह से कप्तान को देना होगा हर्जाना

IPL 2021, RR vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 22, 2021 2:14 AM IST / Updated: Sep 22 2021, 08:37 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल (IPL 2021) में मंगलवार को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) के बीच रोमांचक मुकाबले में पंजाब दो रन बनाने से चूक गया और राजस्थान ने हार हुआ मैच जीत लिया। लेकिन जीत के बाद भी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) पर पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की वेबसाइट में इसकी जानकारी दी गई है।

(Photo Source-www.iplt20.com)

चूंकि आईपीएल की आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला स्लो ओवर है, इसलिए सैमसन पर सबसे कम 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ये गलती उनसे आखिरी ओवर में ही हुई थी, जब पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को जीतने के लिए आखिरी औवर में 4 रन चाहिए थे ।

बता दें कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 185 रन बनाए। इसके बाद 186 रनों का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत शानदार रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने पहले विकेट के लिए 120 रन की साझेदारी की। हालांकि, इसके बाद राजस्थान वापसी करने में सफल रहा और टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) ने दो विकेट लेकर वापसी की और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स आठ मैचों में 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

इस मैच में राजस्थान की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। वहीं, गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने 2 और चेतन सकारिया और राहुल तेवातिया ने एक-एक विकेट लिया। राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला शनिवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2021, PBKS vs RR: जीत के करीब पहुंच हारा पंजाब, कार्तिक ने पलटी बाजी, राजस्थान ने दो रनों से हराया

विराट कोहली को इस हालात में देख परेशान हो गई थी उनकी मां, थुल-थुल शरीर से यूं बने फिट

कभी दुबले-पतले शरीर के कारण बनता था इस खिलाड़ी का मजाक, आज इस तरह बनाएं 6 पैक्स और डैशिंग बॉडी

Share this article
click me!