
स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के सीजन के 9वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से मात दी। चेन्नई के एमएम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई ने पारी में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाए। जवाब में डेविड वॉर्नर की टीम सिर्फ 137 रन पर सिमट गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत काफी अच्छी रही। टीम ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 55 रन जोड़े। शर्मा 32 रन (25 गेंंद), डिकॉक ने 40 रन, पोलार्ड ने 35, सूर्य कुमार यादव ने 10, ईशान किशन ने 12 और हार्दिक पंड्या ने 7 रन बनाए। हैदराबाद की ओर से मुजीब और विजय शंकर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, खलील अहमद को 1 विकेट मिला।
अच्छी शुरुआत के बावजूद हारी हैदराबाद
SRH इस मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद हार गई। टीम की ओर से ओपनिंग पर उतरे जॉनी बेरिस्टो ने 22 गेंद पर 43 रन बनाए। इसके अलावा डेविड वॉर्नर 36, विजय शंकर ने 28 रन बनाए। मनीष पांडे 2 रन, विराट सिंह 11 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट और राहुल चहर ने 3-3 विकेट लिए। वहीं, बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट झटका।
पहले नंबर पर पहुंची मुंबई
हैदराबाद की टीम इस सीजन में अभी तक जीत हासिल नहीं कर पाई है। वहीं, मुंबई की टीम 2 जीत के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है।
स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें: MI vs SRH
प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसमीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, अब्दुल समद, विजय शंकर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान, खलील अहमद।