कभी अलविदा ना कहना: दिग्गज खिलाड़ी Anil Kumble ने गाया रोमांटिक गाना, फैंस बोले टोनी कक्कड़ का करियर खत्म कर दो

Published : Sep 15, 2021, 08:10 AM ISTUpdated : Sep 15, 2021, 10:38 AM IST
कभी अलविदा ना कहना: दिग्गज खिलाड़ी Anil Kumble ने गाया रोमांटिक गाना, फैंस बोले टोनी कक्कड़ का करियर खत्म कर दो

सार

IPL 2021: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने भी अपनी टीम के लिए कराओके नाइट रखा। इसमें टीम के हेड कोच अनिल कुंबले और बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर का अलग अवतार देखने को मिला और दोनों ने गाना गाया।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर वाला है। जिसके लिए यूएई में लगभग सभी खिलाड़ी पहुंच चुके हैं। प्रैक्टिस के साथ-साथ फ्रेंजाइजी अपने खिलाड़ियों और टीम स्टाफ के लिए हर दिन कुछ ना कुछ एंटरटेनमेंट का आयोजन कर रही है। हाल ही में पंजाब किंग्स ने भी अपनी टीम के लिए गाना गाने का कार्यक्रम रखा। इस खास इवेंट में फैंस को टीम के हेड कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) और बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का अलग अवतार देखने को मिला। दोनों ने मिलकर खूब सुर लगाए। आइए आपको भी दिखाते हैं, उनका ये वीडियो...

पंजाब किंग्स ने अपने ऑफिशयल इंस्टाग्राम पेज पर कराओके नाइट का वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में हमेशा शांत रहने वाले टीम के हेड कोच अनिल कुंबले और बल्लेबाजी कोच वसीम जाफर को 'कभी अलविदा ना कहना…' गाना गाते देखा जा रहा है। फैंस भी उनके इस गाने का लुत्फ उठा रहे हैं और अब तक लाखों लोग इसपर लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने मजेदार कमेंट किया कि 'सर टोनी कक्कड़ का करियर बर्बाद करदो'... वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा की 'वाकई कभी अलविदा ना कहना।' कुंबले और जाफर के अलावा टीम के कई और खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा और गाना गाया।

बता दें कि पंजाब किंग्स आईपीएल के दूसरे फेज में अपने अभियान की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ करेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 21 सितंबर को दुबई में होगा। मई 2021 में सीरीज स्थगित होने से पहले पंजाब ने 8 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 3 मुकाबलों में जीत मिली है और वह 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर हैं। हालांकि, टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई है और इसी को ध्यान में रखते हुए टीम दोबारा कमबैक करने वाली है।

ये भी पढ़ें- टी-20 के सबसे सफल गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा, IPL में भी इनके नाम कई रिकॉर्ड

इस Big Boss सेलिब्रिटी की बहन के प्यार में पागल हुआ धोनी की टीम का ये खिलाड़ी, जल्द ही शादी करने का भी प्लान

PREV

Recommended Stories

भारत-पाक नो हैंडशेक से लेकर एशिया कप ट्रॉफी विवाद तक: 2025 की 5 सबसे बड़ी क्रिकेट कंट्रोवर्सी
IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात