IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से दिया मात

 हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद सनराइजर्स ने राजस्थान को आसानी से हरा दिया फोटो- iplt20.com

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2021 10:23 AM IST / Updated: Sep 27 2021, 11:37 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. IPL-2021 में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया। हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। सोमवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान राॅयल्स को आसानी से सात विकेटों से हराकर जीत दर्ज किया।

मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान की टीम ने निर्धारित बीस ओवर्स में 5 विकेट गंवाकर 164 रन बनाए। राजस्थान की सलामी जोड़ी तो आसानी से टूट गई। एविन लुईस छह रनों के निजी स्कोर पर दूसरी ओवर की पहली गेंद पर ही भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हो गए। लेकिन सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, कप्तान संजू सैमसन की जोड़ी ने पारी को संभाल लिया। यशस्वी ने 36 रन बनाए तो संजू सैमसन ने 82 रनों की शानदार पारी खेली। महिपाल लोमरोर ने भी तेज गति से 29 रन बनाते हुए अंत तक आउट नहीं हुए। हैदराबाद के सिद्धार्थ कौल को दो विकेट मिले।

आसानी से पार किया लक्ष्य

राजस्थान टीम के लक्ष्य को पूरा करने के लिए उतरी हैदराबाद की टीम ने शानदार शुरूआत की। जेसन रॉय और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी ने टीम का स्कोर 50 पार कराया। पहला विकेट ऋद्धिमान साहा के रूप में गिरा। साहा18 रनों के निजी स्कोर पर महिपाल लोमपोर की गेंद पर संजू सैमसन के हाथों स्टंप आउट हुए। हालांकि, जेसन रॉय और कप्तान केट विलियमसन ने मिलकर जीत के लक्ष्य तक टीम को पहुंचा दिया। यह जोड़ी 12 ओवर में चेतन सकरिया की गेंद पर जेसन रॉय के आउट होने पर टूटी। जेसन 60 रनों पर आउट हुए, उन्होंने यह स्कोर 42 गेंदों में आठ चौक्कों और एक छक्के की सहायता से खड़ा किया।
इसके बाद कप्तान विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने जीत का लक्ष्य नाबाद रहते हुए आसानी से पा लिया। विलियमसन ने 41 गेंदों पर 51 बन बनाए, इसमें पांच बाउंड्री और एक सिक्सर शामिल रहा। अभिषेक शर्मा ने 21 रन बनाए। हैदराबाद की टीम ने 18.3 ओवरों में तीन विकेट गंवाकर 167 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। 

Share this article
click me!