चेन्नई सुपर किंग्स को हैदराबाद ने 8 विकेट से हराया, लगातार चार मैच हारी CSK

Published : Apr 09, 2022, 08:17 PM ISTUpdated : Apr 09, 2022, 08:20 PM IST
चेन्नई सुपर किंग्स को हैदराबाद ने 8 विकेट से हराया, लगातार चार मैच हारी CSK

सार

चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। सीएसके 154 रन ही बना सकी। एसआरएच ने दो विकट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (75) और केन विलियमसन (32) ने पहले विकेट के लिए 89 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।

मुंबई। रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को आईपीएल मुकाबले में लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने सीएसके को एकतरफा मुकाबले में आठ विकेट से हरा दिया। हैदराबाद की यह पहली जीत है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। चेन्नई 7 विकेट खोकर सिर्फ 154 रन बना पाई। मोईन अली ने 48, अंबाती रायडू ने 27 और रवींद्र जडेजा ने 23 रन बनाए। सन राइजर्स हैदराबाद के वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए। 

अभिषेक शर्मा ने बनाए 75 रन
SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (75) और केन विलियमसन (32) ने पहले विकेट के लिए 89 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। राहुल त्रिपाठी ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 39 रन बनाए और नाबाद रहे। हैदराबाद ने मात्र दो विकेट खोकर 155 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। 8वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने सीएसके के ऑलराउंडर मोइन अली को छक्का लगाकर टीम के 50 रन पूरे किए। अभिषेक ने 12वें ओवर में 32 गेंदों में अपना पहला आईपीएल अर्धशतक पूरा किया।

यह भी पढ़ें- श्रीलंका ने इस खिलाड़ी को नियुक्त किया हेड कोच, इंग्लैंड टीम को भी दी है कोचिंग

154 रन बना सकी चेन्नई सुपर किंग्स  
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा और रुतुराज गायकवाड़ ने आक्रामक शुरुआत की। उन्होंने SRH के गेंदबाजों की धुनाई कर दी, लेकिन जल्द ही यह साझेदारी टूट गई। वाशिंगटन सुंदर ने उथप्पा को 15 रन पर आउट कर दिया। छठे ओवर में रुतुराज गायकवाड़ टी नटराजन के शिकार हो गए। वह 13 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अंबाती रायुडू क्रीज पर आए। उन्होंने मोईन अली के साथ कुछ देर तक पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन रायुडू एडेन के हाथों कैच आउट हो गए। सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो ने अपनी टीम को 154 रन तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल के सपोर्ट में आए रवि शास्त्री, कहा- ये मजाक नहीं ऐसे खिलाड़ी को लाइफ टाइम बैन करो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम
Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका