सार

बता दें कि इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोश मीडिया में शेयर किया है। इस वीडियो में युजवेन्द्र चहल अपने टीम के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्वनि से बात कर रहे हैं। इस बातचीत में उन्होंने 2013 की घटना का जिक्र किया जिसे बाद अब बवाल मचा हुआ है।  
 

स्पोर्ट्स डेस्क.  IPL 2022 में जहां एक तरफ चौकों और छक्कों की बरसात हो रही हैं वहीं दूसरी तरफ लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के एक खुलासे ने क्रिकेट जगत में बवाल मचा दिया है। कई क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के समर्थन में आ गए हैं। भरात के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ( Virender Sehwag) भी समर्थन में आ गए हैं। सहवाग ने ट्वीट कर चहल से उस खिलाड़ी का नाम पूछा है। वहीं, इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उस खिलाड़ी को लाइफ टाइम के लिए बैन करना चाहिए।  
 
रवि शास्त्री ने कहा कि यह एक बड़ी चिंता की बात है। अगर घटना में शामिल खिलाड़ी होश में नहीं था तो उसे अपराधी खिलाड़ी कोलाइफ टाइम के लिए बैन कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कोई हंसी की बात नहीं है। मुझे नहीं पता कि इसमें शामिल व्यक्ति कौन है, वह होश में था या नहीं, अगर ऐसा हुआ है तो यह एक बड़ी चिंता की बात है। कुछ लोग कहेंगे कि यह मजाक था लेकिन किसी की जान को जोखिम में डालना मजाक नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए तो बिल्कुल किसी तरह का मजाक नहीं है।

इसे भी पढ़ें- जब नशे में धुत एक खिलाड़ी ने 15वें माले से युजवेंद्र चहल को लटका दिया था उल्टा, ऐसा था उनका रिएक्शन

उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि जो व्यक्ति ऐसा करने की कोशिश कर रहा है उसकी स्थिति ठीक नहीं है। जब आप ऐसी स्थिति में होते हैं तो ऐसा कुछ करने की कोशिश करते हैं, गलतियों की संभावना इमें और अधिक ज्यादा होती है। मैं इस तरह की गलती को कभी स्वीकार नहीं कर सकता हूं। उन्होंने कहा कि ये पहली बार है जब मैं इस तरह की बातें सुन रहा हूं। शास्त्री ने यह भी कहा कि खिलाड़ियों के लिए इस तरह की घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट करना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- IPL 2022, KKR vs MI: पैट कमिंस ही नहीं ये 12 आईपीएल खिलाड़ी भी सीरीज में लगा चुके हैं सबसे तेज फिफ्टी

क्या कहा था चहल ने
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि 2013 में जब वो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे तब  एक खिलाड़ी ने उन्हें 15वीं मंजिल की बालकनी से टांग दिया था। उन्होंने बताया था कि 2013 में मैं मुंबई इंडियंस के साथ था। हमारी मैच बेंगलुरु में हुआ था। मैच के बाद हम गेट टुगेदर पार्टी कर रहे थे। इसमें एक खिलाड़ी जो बहुत ज्यादा शराब के नशे में था उसने मुझे लटका दिया था। वहां बहुत सारे लोग थे, उन्होंने हमें देखा और आकर मामले को संभाला।