IPL 2022: अजीत अगरकर के अनुसार ऐसे खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी सभी फ्रेंचाइजी

Published : Feb 07, 2022, 07:14 PM ISTUpdated : Feb 07, 2022, 07:19 PM IST
IPL 2022: अजीत अगरकर के अनुसार ऐसे खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी सभी फ्रेंचाइजी

सार

पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा, "आगामी आईपीएल ऑक्शन में ज्यादातर फ्रेंचाइजी की नजर सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने में होगी। ऐसा कर सभी फ्रेंचाइजी एक मजबूत टीम का निर्माण करना चाहेगी।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने आगामी मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) को लेकर अहम बात कही है। उन्होंने कहा, "आगामी आईपीएल ऑक्शन में ज्यादातर फ्रेंचाइजी की नजर सर्वश्रेष्ठ भारतीय खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने में होगी। ऐसा कर सभी फ्रेंचाइजी एक मजबूत टीम का निर्माण करना चाहेगी।" 

अगरकर ने आगे कहा, "यह एक अच्छी बात है लेकिन आपको अभी भी भविष्य के लिए और टीम का निर्माण करना है। पुरानी टीमें केवल अपने चार खिलाड़ियों को बनाए रखने में सक्षम हैं। मुंबई इंडियंस या कुछ मजबूत टीमों की पसंद के लिए कहना आसान नहीं है। उनके पास है चार से अधिक खिलाड़ी हैं जिन्हें वे बनाए रखना चाहते थे।"  

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy 2022: हार्दिक पांड्या ने नकारी बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली और चयकर्ताओं की सलाह

पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "भारतीय खिलाड़ियों के पास एक अच्छा मौका होगा। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर महंगे होंगे। वहीं, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, अवेश खान, युजी जैसे भारतीयों पर भी अच्छी बोली लगाई जाएगी। कुल मिलाकर, अगर आप चाहर भाइयों को एक साथ रखते हैं, तो मुझे लगता है कि इस नीलामी के दिन चाहर परिवार को सबसे ज्यादा पैसे मिल सकते हैं।"

अजीत अगरकर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 2022 सीजन में विराट कोहली को अपना कप्तान बनाने के लिए मना सकती है, तो वे नीलामी में बहुत सारा पैसा बचा सकते हैं। आईपीएल की नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों बहुत फायदा होगा और उन्होंने यह भी बताया कि सबसे महंगा खिलाड़ी कौन होगा।" 

आईपीएल 2022 के लिए मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। दो दिवसीय मेगा नीलामी के दौरान 590 क्रिकेटरों की नीलामी होगी, इनमें से 370 भारतीय क्रिकेटर हैं। आईपीएल 2022 में इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी, लखनऊ सुपर जाएंट्स और अहमदाबाद टाइटंस। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI: सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू ब्वॉय दीपक हुड्डा के लिए कही दिल छू लेने वाली बात

IPL 2022 Update: अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने किया टीम का नामकरण, अब इस नाम से होगी पहचान

IND vs WI: युजवेंद्र चहल ने किया अपनी रणनीति का खुलासा, 'ये है मेरा सबसे बड़ा हथियार'

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज