IPL 2022, CSK vs LSG: पहली बार आमने-सामने होगी लखनऊ और चेन्नई की टीम, हार के गम को भूलना चाहेगी दोनों टीम

टाटा आईपीएल 2022 के 7वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs LSG) आमने-सामने होगी। ये मैच शाम 7.30 बजे से ब्रेबोर्न, सीसीआई स्टेडियम में खेला जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Mar 31, 2022 5:25 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में हार से अपनी शुरुआत करने वाली दो टीमें लखनऊ सुपरजायंट्स (lucknow supergiants) और चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) गुरुवार को आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों ही टीमें अपने हार के गम को भुलाकर जीत का स्वाद चखना चाहेंगी। बता दें कि इस बार आईपीएल में लखनऊ सुपरजाइंट्स की एंट्री हुई है, जिसकी कप्तानी केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में दी गई है। तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी पहली बार एमएस धोनी की जगह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा, क्योंकि आज से पहले आईपीएल में यह दोनों टीमें कभी एक साथ नहीं टकराई है।

सीएसके में होगी इस खिलाड़ी की वापसी
पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खराब बैटिंग ऑर्डर के चलते चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार टीम में साउथ अफ्रीकन ऑलराउंडर मोईन अली की वापसी होगी, क्योंकि पहले मैच में वीजा के चलते वह भारत आने में लेट हो गए थे। लेकिन अब अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा करके वह टीम में शामिल हो गए हैं। ऐसे में उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने भेजा जा सकता है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL 2022 RCB vs KKR: हसरंगा-आकाशदीप के जाल में उलझी केकेआर, साधारण स्कोर पर हुई ढेर

लखनऊ में इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
लखनऊ सुपरजाइंट्स के पास एक बेहतरीन बैटिंग ऑर्डर है। जिसमें दीपक हुडा और युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने शानदार बैटिंग की थी। इसके अलावा टीम में कप्तान केएल राहुल,  क्विंटन डिकॉक, क्रुणाल पांड्या के अलावा मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर जैसे बड़े खिलाड़ी भी है।

LSG के संभावित प्लेइंग 11 
एविन लुईस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, केएल राहुल (कप्तान), रवि बिश्नोई, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), मोहसिन खान।

CSK के संभावित प्लेइंग 11
एमएस धोनी (विकेटकीपर), तुषार देशपांडे, मोइन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दूबे, एडम मिल्ने, डेवोन कॉनवे, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान)।

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री समेत साथी और कई महान क्रिकेटर्स की आंखें हुईं नम

AUS vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा

ICC Women's World Cup 2022: पुरुषों की तरह वनडे विश्व कप की चैंपियन है कंगारू टीम, 9वीं बार पहुंची फाइनल में

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा