IPL 2022 CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) दोनों ही टीमों की आईपीएल 15 में शुरुआत बेहद खराब रही है।
IPL 2022 CSK vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के 7वें मुकाबले में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीमें आमने-सामने हैं। सीएसके (CSK) की कमान इस बार स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथ में है। वहीं आईपीएल की नई टीम एसएसजी (LSG) की कप्तानी टीम इंडिया के व्हाइट बॉल क्रिकेट के उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) संभाल रहे हैं।
उथप्पा-शिवम की ताबड़तोड़ पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए। टीम की ओर से ओपनर रॉबिन उथप्पा ने अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी तूफानी पारी में में उन्होंने 185 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदो में ही 50 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जमाया। इसके अलावा शिवम दुबे ने मात्र 30 गेंदों में ही 49 रन जमा दिए। 163 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पारी में 5 चौके और 2 छक्के जमाए।
इसके अलावा मोइन अली ने 22 गेंदों में 35 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। इसके आलावा अंबाती रायुडू 20 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रवींद्र जडेजा 9 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए। ऋतुराज गायकवाड़ एक बार फिर दुर्भाग्यशाली रहे और 1 रन बनाकर रन आउट हो गए। रवि बिश्नोई ने शानदार फील्डिंग का उदाहरण पेश करते हुए तेजी से उनकी गिल्लियां बिखेर दीं।
धोनी ने छक्के से की शुरुआत
महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का मारकर अपनी पारी की शुरुआत की। 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी आवेश खान को छक्का मारकर खाता खोला। इसकी अगली गेंद पर दोनी ने बैववर्ड प्वाइंट की दिशा में चौका मारा। धोनी ने अपनी छोटी सी पारी में फैंस को रोमांचित कर दिया। उन्होंने 266 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 6 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जमाया।
यह भी पढ़ें: