IPL 2022 CSK vs LSG LIVE Updates: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच की ताजा जानकारी एक क्लिक में

IPL 2022 CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) दोनों ही टीमों की आईपीएल 15 में शुरुआत बेहद खराब रही है। 

manoj Sharma | Published : Mar 31, 2022 1:53 PM IST / Updated: Mar 31 2022, 07:27 PM IST

IPL 2022 CSK vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के 7वें मुकाबले में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीमें आमने-सामने हैं। सीएसके (CSK) की कमान इस बार स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के हाथ में है। वहीं आईपीएल की नई टीम एसएसजी (LSG) की कप्तानी टीम इंडिया के व्हाइट बॉल क्रिकेट के उप-कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) संभाल रहे हैं। 

पहली जीत की तलाश में दोनों टीमें- 

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स दोनों ही टीमों की आईपीएल 15 में शुरुआत बेहद खराब रही है। चेन्नई को जहां पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Kinght Riders) के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं लखनऊ को आईपीएल की दूसरी नई टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 RCB vs KKR: आईपीएल के इतिहास में ये कारनामा करने वाले दूसरे गेंदबाज बने हर्षल पटेल

यहां क्लिक करके देखें- लाइव मैच अपडेट 

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीमें इस प्रकार हैं: 

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): 

ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी और तुषार देशपांडे।

लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): 

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, कुणाल पांड्या, दुष्मंथा चमीरा, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और अवेश खान। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: अब दोगुनी होगी मुंबई इंडियंस की ताकत, टीम में लौट आया ये तूफानी बल्लेबाज

एक-दूसरे के खिलाफ पहली बार खेल रही हैं सीएसके-एलएसजी (CSK vs LSG): 

चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आईपीएल में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही हैं। सीएसके ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 4 बार आईपीएल की खिताब जीता है। वहीं लखनऊ की टीम पहली बार आईपीएल में भाग ले रही है। 

सीएसके को इन खिलाड़ियों से उम्मीद

पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खराब बैटिंग ऑर्डर के चलते चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम में साउथ अफ्रीकन ऑलराउंडर मोईन अली की वापसी हुई है। पहले मैच में वीजा संबंधी समस्या के चलते वह भारत आने में लेट हो गए थे। अब अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा करके वह टीम में शामिल हो गए हैं। ऐसे में उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने भेजा जा सकता है। 

लखनऊ में इन खिलाड़ियों पर भरोसा 

लखनऊ सुपर जाइंट्स के पास एक बेहतरीन बैटिंग ऑर्डर है। जिसमें दीपक हुडा और युवा खिलाड़ी आयुष बडोनी अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। पिछले मैच में उन्होंने शानदार बैटिंग की थी। इसके अलावा टीम में कप्तान केएल राहुल,  क्विंटन डिकॉक, क्रुणाल पांड्या के अलावा मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर जैसे बड़े खिलाड़ी भी हैं।

यह भी पढ़ें: 

संन्यास के बाद भी जमकर कमाई कर रहे हैं महेंद्र सिंह धोनी, झारखंड में देते हैं सबसे ज्यादा इनकम टैक्स

शेन वॉर्न को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री समेत साथी और कई महान क्रिकेटर्स की आंखें हुईं नम

AUS vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा

Read more Articles on
Share this article
click me!