IPL 2022 CSK vs RCB शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की बल्लेबाजी ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिलाई पहली जीत

टाटा आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना 12 अप्रैल को मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) से हुआ।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन दिन-ब-दिन रोमांचक होता जा रहा है। मंगलवार को आईपीएल 2022 में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स (chennai super kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (royal challengers bangalore) का आमना सामना हुआ। बेहद रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन की पहली जीत हासिल की तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दूसरी हार का सामना करना पड़ा। 

चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट के नुकसान पर बनाए 216 रन

Latest Videos

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को नवी मुंबई में डॉ डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में आईपीएल 2022 सीज़न के 22 वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रनों से हरा दिया। शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा ने क्रमशः 94 और 88 रनों की पारी खेली। निर्धारित 20 ओवर्स की समाप्ति पर चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट गंवाकर 216 रन बनाए। 

लक्ष्य का पीछा करने में पिछड़ गई आरसीबी

चेन्नई के 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरूआत ही निराशाजनक रही। कप्तान फॉफ डु प्लेसिस और अनुज रावत जल्द ही आउट हो गए। डु प्लेसिस ने 8 तो अनुज रावत ने 12 रन बनाए। विराट कोहली ने भी निराश ही किया और महज एक रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि, मध्यमक्रम के बल्लेबाजों ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, सुयश प्रभुदेसाई और दिनेश कार्तिक ने लक्ष्य को हासिल करने में जोर लगाया परंतु असफल रहे। नौ विकेट के नुकसान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 193 रन ही बना सकी। मैक्सवेल ने 26, शाहबाज अहमद ने 41, सुयश ने 34 और दिनेश कार्तिक ने भी 34 रनों का योगदान दिया। मोहम्मद सिराज 14 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स के महीश थीक्षाना ने चार विकेट तो कप्तान रविंद्र जडेजा ने तीन विकेट लिए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के वानिंदु हसरंगा ने महत्वपूर्ण विकेट लिए। हसरंगा ने कप्तान रविंद्र जडेजा को आउट किया ही शतक की ओर बढ़ रहे रॉबिन उथप्पा को भी 88 रनों पर आउट किया।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!