IPL 2022 का 50वां मैच, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा जोरदार मुकाबला, अबतक ऐसा रहा इतिहास

DC vs SRH: आईपीएल 2022 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आमना-सामना होगा। ये मैच गुरुवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाला है।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers Hyderabad) के बीच शानदार मैच होने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये सीजन का पहला मैच है और दोनों को ही प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी है, क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच हार कर आ रही है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि युवा कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल इस मैच में जीत दर्ज कर आगे की राह आसान करती है या केन विलियमसन (Kane Williamson) जैसे दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम को प्लेऑफ की ओर आगे ले जाते हैं...

क्या कहते हैं आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 20 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें हैदराबाद का पलड़ा भारी है उसे 11 मुकाबलों में जीत मिली है तो वहीं 9 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच पिछले 5 मुकाबलों की बात की जाए तो हैदराबाद ने दो तो दिल्ली कैपिटल्स ने तीन मैच जीते हैं। आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई हो गया था, जिसे पावरप्ले में दिल्ली ने अपने नाम किया था।

Latest Videos

IPL 2022 दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 में अब तक 9 मैच खेले हैं। जहां उसने 4 मैच जीते हैं और 5 हारे हैं। पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम 7वें नंबर पर है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अबतक इस सीजन 9 मैच खेले हैं। उन्होंने 5 मैच जीते हैं और 4 हारे है और वह अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2022 का अपना पिछला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स से हार गई थी। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद भी अपना पिछला मैच चेन्नई सुपर किंग्स से हार गया था। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये जीत बेहद जरूरी है।

DC के संभावित प्लेइंग 11
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, रोवमन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, खलील अहमद/चेतन सकारिया, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान।

SRH के संभावित प्लेइंग 11
केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, शशांक सिंह, एडेन मार्करम, वॉशिंगटन सुंदर/जगदीश सुचित, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।

इसे भी पढ़ें- क्रिकेटर ऋद्धिमान साहा को धमकी देने वाले जर्नलिस्ट पर BCCI ने लगाया दो साल का बैन, स्टेडियम में एंट्री बंद

66 की उम्र में इस क्रिकेटर ने की दूसरी शादीः 28 साल छोटी दुल्हन को कभी चूमता-कभी निहारता नजर आया-देखें Photos

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh