बीच मैदान पर ही क्रिकेट छोड़ अल्लू अर्जुन बना यह खिलाड़ी, फैंस की डिमांड पर किया श्रीवल्ली डांस

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह क्रिकेट मैदान पर ही फिल्म पुष्पाराज के गाने की स्टेप करते नजर आ रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : फिल्म 'पुष्पा' का क्रेज अभी भी कम नहीं हुआ है 'श्रीवल्ली' गाना हो या 'झुकेगा नहीं डायलॉग', फैंस के जेहन में अब भी पुष्पा राज है। कुछ इसी तरह से पुष्पा यानी कि अल्लू अर्जुन (allu arjun) के फैन है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (david warner), जो आए दिन उनके गानों पर अपने वीडियोस बनाते रहते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। फैंस को भी उनका यह अंदाज बेहद पसंद आता है, इसलिए तो जब आईपीएल 2022 (IPL 2022) में डेविड वॉर्नर मैच खेलने उतरे तो फैंस ने उनसे डिमांड कर दी कि वह मैदान पर ही अल्लू अर्जुन का स्टेप करें। फिर क्या था फैंस की डिमांड तो वॉर्नर को भी पूरी करनी पड़ी और बीच मैदान पर ही उन्होंने श्रीवल्ली डांस किया। आइए आपको दिखाते हैं वॉर्नर का यह वीडियो...

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को छोड़ दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) में शामिल हुए डेविड वॉर्नर अपने बल्ले के साथ ही अपने डांसिंग मूव्स से भी फैंस का इंटरटेनमेंट कर रहे हैं। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में उन्होंने अपने बल्ले से शानदार 61 रनों की पारी खेली। वहीं, जब उन्हें फील्डिंग का मौका मिला तो वह बाउंड्री पर खड़े थे। इस दौरान दर्शकों ने उनसे डांस करने की डिमांड की, तो वॉर्नर ने भी उन्हें निराश नहीं किया और अल्लू अर्जुन के फेमस गाने श्रीवल्ली का स्टेप दोहराया। वॉर्नर ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना वीडियो शेयर किया और लिखा- 'आपके विचार क्या हैं, फैंस की ओर से काफी रिक्वेस्ट आई थी' इसके बाद वह भी मैदान पर नाचने लगे। साथ ही झुकेगा नहीं डायलॉग का स्टेप भी किया।

ये कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार वॉर्नर अपने फैंस के लिए अल्लू अर्जुन के गानों पर एक्टिंग करते नजर आ चुके हैं। उन्हें टॉलीवुड फिल्मों के सींस को रीक्रिएट करने का बहुत शौक है। वॉर्नर के अलावा उनकी वाइफ कैंडिस और उनकी बच्चियां भी इंडियन फिल्मों की बहुत बड़ी फैन हैं और अक्सर उसपर अपने वीडियो शेयर करते रहते हैं।

ये भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल के सपोर्ट में आकार क्यों पीछे हटा ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल, कहा-डरपोक

पति बहा रहे मैदान पर पसीना, तो इस तरह बिकनी पहन चिल कर रही हार्दिक पांड्या की वाइफ, देखें नताशा की हॉट फोटो

आईपीएल 2022 में डेविड वॉर्नर की अब तक की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में उन्होंने 6 चौके और दो छक्कों की मदद से शानदार 61 रनों की पारी खेली। इससे पहले वह एक और मैच खेल चुके थे लेकिन उसमें वह 4 रन पर आउट हो गए थे। दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 16 अप्रैल को होगा।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 मे धूम मचा रहे हैं ये भारतीय खिलाड़ी, लखनऊ के इस प्लेयर पर रहती हैं सभी की नजरें

बीच मैदान पर खुल्लम-खुल्ला बीवी को इशारे करते नजर आए युजवेंद्र चहल, शर्म से गुलाबी हो गई धनश्री

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh