IPL 2022: अपने पहले खिताब के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने कस ली कमर, रिकी पोंटिंग ने कही बड़ी बात

आईपीएल 2022 का अगला सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से करेगी। इस साल की शुरुआत में आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में कई नए चेहरे हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League)  के 15वें सीजन के लिए इस समय सभी टीमें इस समय मुंबई में तैयारियों में जुटी है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) भी अपने बड़े दल के साथ पहली ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है। टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Capitals) के मार्गदर्शन में खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। 

रिकी पोंटिंग ने कहा, "इस समय हमें वास्तव में इस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है कि हमें पहले गेम के लिए तैयार होने के लिए क्या करने की जरूरत है। खिलाड़ियों के साथ मेरा पहला सत्र बहुत अच्छा रहा। पूरी टीम ऊर्जा से भरी हुई है और पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी।" 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL 2022: कभी CSK के लिए खेलते हुए जीती थी पर्पल कैप, अब नई टीम के लिए नेट बॉलर बनने को मजबूर

पोंटिंग ने कहा, "मैंने खिलाड़ियों से कहा है कि जब वे अपने कमरे में हों तो अपने दरवाजे खुले रखें और एक-दूसरे को जानें। मैं उन सभी युवा खिलाड़ियों को एक-दूसरे के साथ नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना खाने जा रहा हूं, जिन्हें मैं नहीं जानता। जब आप प्यार दिखाते हैं एक कोच या एक वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में तो युवा खिलाड़ियों खुलकर आपके साथ कनेक्ट हो पाते हैं।" 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा, "जो लोग कुछ समय के लिए दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में रहे हैं, वे हमारे माहौल को समझ चुके होंगे। ऋषभ की कप्तानी में टीम अच्छा करेगी और हम पूरी ताकत के साथ अगले अभियान के लिए तैयारी कर रहे हैं। टीम में कप्तान से लेकर सभी खिलाड़ियों की जिम्मेदारियां तय हैं और उसी के साथ उन्हें आगे बढ़ना है। बाकि जहां सुधार की गुंजाइश होगी हम इसके लिए तैयार रहेंगे।"

आईपीएल 2022 का अगला सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत 27 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से करेगी। इस साल की शुरुआत में आईपीएल मेगा ऑक्शन के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में कई नए चेहरे हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: इस रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी KKR, कप्तान श्रेयस अय्यर ने किया खुलासा

'Sports Icon' के सम्मान से नवाजे गए सुरेश रैना, इन दिग्गजों को पछाड़कर बने विजेता

क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 साल बाद फिर से लौटेगा एशिया का सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेंट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025