IPL 2022: CSK के लिए राहत की खबर, तमाम परेशानियों से जूझते हुए टीम के साथ जुड़ेगा ये धाकड़ ऑलराउंडर

Indian Premier League 2022: आईपीएल के 15वें सीजन की शुरुआत शनिवार (26 मार्च) से होने जा रही है। गत चैंपियन होने के नाते सीएसके पहला मैच खेलेगी। उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata Knight Riders) से होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 24, 2022 4:56 AM IST / Updated: Mar 24 2022, 10:30 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) का आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भाग लेने का इंतजार खत्म होने वाला है। अली गुरुवार (24 मार्च) को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) से जुड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। सीएसके फ्रेंचाइजी और परिवार ने भी इस बारे में पुष्टि की है कि मोईन अली को भारत यात्रा करने के लिए वीजा के कागजात मिल गए हैं।

मोईन के पिता मुनीर अली ने कहा, "मोईन को वीजा के कागजात मिल गए हैं और वह उड़ान भरने के लिए तैयार है।" चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा, "मोईन गुरुवार शाम को मुंबई पहुंचेंगे और सीधे आइसोलेशन में चले जाएंगे।"

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL 2022: KKR के लिए बड़ा झटका, शुरुआती 5 मैचों में नहीं खेलेंगे ये दो दिग्गज प्लेयर

फिर भी पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे मोईन अली 

मोईन अली गुरुवार को टीम के साथ तो जुड़ जाएंगे, लेकिन वे टीम की ओर से शुक्रवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। पहले गेम के लिए इस खिलाड़ी के उपलब्ध होने के लिए तय समय पर वीजा की मंजूरी नहीं मिल पाई थी। इस बारे में कासी विश्वनाथन ने कहा, "वह कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन हमें खुशी है कि अब सारी अनिश्चितता खत्म हो गई है।"

सीएसके और केकेआर के बीच होगा उद्घाटन मुकाबला 

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन की शुरुआत शनिवार (26 मार्च) से होने जा रही है। गत चैंपियन होने के नाते सीएसके पहला मैच खेलेगी। उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata Knight Riders) से होगा। 

मोईन को वीजा मिलने में लगा 3 सप्ताह का समय 

आपको बता दें कि इंग्लिश ऑलराउंडर मोईन अली ने 28 फरवरी को भारत यात्रा के लिए वीजा आवेदन किया था। हालांकि पिछले तीन आईपीएल में भाग लेने वाले क्रिकेटर के लगातार भारत आने के बावजूद वीजा आने में तीन सप्ताह से अधिक का समय लग गया। बहरहाल वे टीम के लिए दूसरे मैच से खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।  

यह भी पढ़ें:  

IPL 2022: किस रेट में उपलब्ध हैं आईपीएल मैचों के टिकट और कहां से खरीद सकते हैं? सबकुछ जानें सिर्फ एक क्लिक में

IPL 2022: आईपीएल फैंस के लिए बड़ी खबर, इतने प्रतिशत लोग स्टेडियम में बैठकर देख सकेंगे मैच

IPL 2022: इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, "ऋषभ पंत के लिए जोखिमभरी हो सकती है महेंद्र सिंह धोनी से तुलना"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद