सार

Indian Premier League 2022: फरवरी में हुई मेगा नीलामी में केकेआर ने श्रेयर अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था। इस सीजन में वे टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इससे पूर्व वे पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले थे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League) को शुरू होने में दो दिन का वक्त शेष है, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के लिए परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। टीम को पहले मैच से पूर्व ही एक और तगड़ा झटका लगा है। टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) और एरोन फिंच (Aaron Finch) शुरुआती 5 मैचों में नहीं खेलेंगे। 

केकेआर (KKR) के मेंटर डेविड हसी (David Hussey) ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ये दोनों खिलाड़ी शुरुआती चरण के मैच नहीं खेल पाएंगे। ये दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के कारण आईपीएल 2022 के कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। केकेआर के लिए ये स्थिति काफी निराशाजनक मानी जा रही है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर, पहले मैच में नहीं खेल पाएगा ये स्टार ऑलराउंडर

इस मामले में जानकारी देते हुए डेविड हसी ने बताया, "आप चाहते हैं कि आपके लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी उपलब्ध हों, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट के दौरान ऐसा संभव नहीं हो पाता। हर क्रिकेटर को अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना होता है। वहां उनकी जिम्मेदारी अलग तरह की होती हैं। मुझे लगता है कि कमिंस और फिंच शुरुआत 5 मैचों से चूक जाएंगे। हालांकि वे आगामी मैचों के लिए उपलब्ध होंगे।" 

इन टीमों के खिलाफ शुरुआती 5 मैच खेलेगी केकेआर 

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपने शुरुआती 5 मैचों में दिग्गज टीमों से भिड़ेगी। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के खिलाफ खेले जाएंगे। अगर केकेआर इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो उसे इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर उसे काफी मलाल रहेगा। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: किस रेट में उपलब्ध हैं आईपीएल मैचों के टिकट और कहां से खरीद सकते हैं? सबकुछ जानें सिर्फ एक क्लिक में

कप्तान अय्यर को लेकर क्या बोले हसी 

हसी ने कप्तान श्रेयस अय्यर की तारीफ करते हुए कहा, "श्रेयस एक जन्मजात लीडर है। जिस तरह से वह मैदान पर आते हैं और कमान संभालते हैं, उससे सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है। जिस तरह से श्रेयस ने दिल्ली के लिए कप्तानी की है, उसके पास बहुत अच्छी समझ है और एक अच्छा दृष्टिकोण है। मुझे लगता है कि वह खुद को बहुत अच्छी तरह से पेश करने जा रहे हैं। यह बहुत अच्छा है।"

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: आईपीएल फैंस के लिए बड़ी खबर, इतने प्रतिशत लोग स्टेडियम में बैठकर देख सकेंगे मैच

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ी राहत की खबर, जल्द ही टीम के साथ जुड़ सकता है ये तूफानी गेंदबाज

IPL 2022: इस दिग्गज क्रिकेटर ने कहा, "ऋषभ पंत के लिए जोखिमभरी हो सकती है महेंद्र सिंह धोनी से तुलना"