IPL 2022: 65 दिन में खेले जाएंगे 74 मैच, 6 टीमों की कमान इन नए प्लेयर्स के हाथ में, जानें और भी बहुत कुछ खास

IPL 2022 CSK vs KKR: आईपीएल के 14 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी नहीं करेंगे। धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके (CSK) को 4 बार खिताबी जीत दिलाई है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2022 11:31 AM IST / Updated: Mar 26 2022, 05:10 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का धमाकेदार आगाज शनिवार से होने जा रहा है। लीग का उद्घाटन मुकाबला 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच होगा। साल 2011 के बाद यह पहली बार होगा जब विश्व क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित टी20 ट्रॉफी के लिए 10 टीमें आपस में भिडे़ंगीं। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) दो नई टीमें हैं जो पहली बार आईपीएल का हिस्सा बनेंगी। 

65 दिनों तक नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट 

Latest Videos

क्रिकेट फैंस के लिए आईपीएल सीजन किसी त्योहार से कम नहीं है। 65 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में मैच की संख्या 60 से बढ़ाकर 74 हो गई है। सभी टीमें पहले की तरह 14-14 मैच खेलेंगी। 26 मार्च से 22 मई तक लगातार मैच खेले जाएंगे। बीच में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: रोहित शर्मा ने मारे हैं विराट से 17 छक्के ज्यादा, चौकों के मामले में कोहली अव्वल, देखें- रोचक आंकड़े

14 साल में पहली बार कप्तानी नहीं करेंगे महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली 

आईपीएल के 14 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी नहीं करेंगे। धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके (CSK) को 4 बार खिताबी जीत दिलाई है। वहीं विराट इस मामले में काफी दुर्भाग्यशाली रहे और अपनी टीम को एक भी बार ट्रॉफी नहीं दिलवा पाए। वैसे विराट आईपीएल इतिहास के ऐसे इकलौते खिलाड़ी हैं जो इसकी शुरुआत से लेकर सबसे लंबे वक्त तक (15 साल) एक ही टीम (आरसीबी) के लिए खेले हैं। 

6 टीमों की कमान नए हाथों में 

आईपीएल 2022 में इस बार 6 टीमें ऐसी हैं जिनकी कमान नए खिलाड़ियों के हाथों में होगी। इनमें चेन्नई सुपर किंग्स (रवींद्र जडेजा), कोलकाता नाइट राइडर्स (श्रेयस अय्यर), पंजाब किंग्स (मयंक अग्रवाल), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (फॉफ डु प्लेसिस), गुजराज टाइटन्स (हार्दिक पांड्या) और लखनऊ सुपर जायंट्स (केएल राहुल) की टीमें शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Mumbai Indians को एक जगह पर मिलेगी शाही सुविधाएं, जानें 13,000 वर्ग मीटर में फैले MI Arena की खासियत

टिकटों की रेट क्या होगी? 

इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 सीजन में टिकटों की 5 रेट तय की गई है। सीएसके और केकेआर के बीच होने वाले उद्घाटन मुकाबले के लिए 4 तरह (2500, 3000, 3500 और 4000) की टिकट दर रखी गई है। वहीं अन्य मुकाबलों के लिए 5 तरह (800, 2500, 3000, 3500 और 4000) की टिकट दर होगी।   

कहां-कहां उपलब्ध हैं आईपीएल के टिकट? 

आईपीएल मैचों के लिए टिकटों की बिक्री बुधवार से ही शुरू हुई है। मैचों की टिकट्स आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट आईपीएल टी20 डॉट कॉम (www.iplt20.com) पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा बुक माय शो डॉट कॉम (www.BookMyShow.com) पर भी टिकट खरीदे जा सकते हैं। कोरोना प्रकोप के कारण इस बार मैच के टिकट्स ऑफ लाइन नहीं बेचे जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: कभी CSK के लिए खेलते हुए जीती थी पर्पल कैप, अब नई टीम के लिए नेट बॉलर बनने को मजबूर

किन-किन माध्यमों से देख सकते हैं आईपीएल मैच

टीवी पर कहां देखें मैच- 

आईपीएल 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर की जाएगी। जिसमें आप Star Sports 1, Star Sports Select 1, Star Sports 3, Star Sports Tamil, Star Sports Kannada और Star Sports Bangla पर भी मैच देख सकते हैं।

आईपीएल 2022 की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

जो लोग टीवी पर मैच नहीं देख पा रहे हैं, उनके लिए ऑनलाइन ऑप्शन भी दिए गए हैं। पिछले बार की तरह इस बार भी डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आप आईपीएल 2022 की लाइव स्ट्रीमिंग कर सकेंगे। इसके लिए आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट करवाना पड़ेगा। इसका सबसे सस्ता प्लान ₹499 से शुरू होता है और इसके बाद 1499 रुपए तक इसकी कीमत जाती है। जिसमें 4K पिक्चर क्वालिटी का कंटेंट एक साथ 4 स्क्रीन पर शेयर किया जा सकता है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आरसीबी कैंप में शामिल हुआ ये सुपरस्टार, अब बल्ले से धमाल मचाने को है बेताब

बिना सब्सक्रिप्शन के कैसे देखें IPL 2022

लेकिन अगर आप बिना पैसे खर्च किए आईपीएल के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करना चाहते हैं, तो इसके लिए एयरटेल, वीआई और जियो के प्रीपेड प्लान के साथ भी आपको ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। जिस पर आपको एक साल के Disney+ Hotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। 

चार स्टेडियम में खेले जाएंगे सभी मुकाबले 

आईपीएल 2022 में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इस सीजन में सभी मैच मुंबई और पुणे में ही खेले जाएंगे। 20-20 मैच वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे। इसके अलावा 15-15 मैच पुणे के ब्रेबोर्न स्टेडियम और एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर, पहले मैच में नहीं खेल पाएगा ये स्टार ऑलराउंडर

IPL 2022: KKR के लिए बड़ा झटका, शुरुआती 5 मैचों में नहीं खेलेंगे ये दो दिग्गज प्लेयर

IPL 2022: क्रिकेट के 'राजा' महेंद्र सिंह धोनी से मिलकर ऐसा था सुभ्रांशु 'सेनापति' का रिएक्शन

IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का रिपोर्ट कार्ड, कितने % मैचों दिलाई CSK को जीत और पहुंचाया फाइनल में

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts