IPL 2022 : गुजरात ने ट्राफी जीती लेकिन छा गया ये प्लेयर, इस बार जीत ले गया सारे अवॉर्ड

जोस बटलर ने इस सीजन में 4 शतक जड़े। बटलर ने इस सीजन में 17 मैचों में 149.05 के स्ट्राइक रेट और 57.53 की औसत से सबसे अधिक 863 रन बनाए।  बटलर सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के और चौके लगाने वाले प्लेयर बने।

Pawan Tiwari | Published : May 30, 2022 5:25 AM IST / Updated: Jan 17 2023, 05:43 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट के रोमांच कहे जाने वाले IPL के 15वें सीजन का समापन हो गया है। पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में उतरी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) को 7 विकेट से हारा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस सीजन में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी और उनके खेल की जमकर तारीफ हो रही है। गुजरात की टीम ने भले ही आईपीएल का खिताब जीता हो लेकिन इस सीजन में जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो है जोस बटलर (Jos Buttler)। बटलर ने इस सीजन में शानदार खेल दिखाया और कई अवॉर्ड अपने नाम किए। 

बटलर ने दिखाया दम
IPL 2022 में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन बटलर के बल्लेबाजी का अंदाज कुछ अलग ही था। बटलर ने इस सीजन में 4 शतक जड़े। हालांकि फाइनल में मुकाबले में उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं दिखा सका। बटलर ने इस सीजन में 17 मैचों में 149.05 के स्ट्राइक रेट और 57.53 की औसत से सबसे अधिक 863 रन बनाए। इस सीजन के ज्यादातर ईनाम जोस बटलर के खाते में आए।

सीजन के टॉप 5 बल्लेबाज

बटलर को कौन-कौन से ईनाम मिले
बटलर को इस सीजन में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ दी मैच का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही बटलर के खाते में कई ईनाम आए। वहीं, हार्दिक पांड्या और संजू सैमसन के कप्तानी की भी चर्चा जमकर हुई। 

सबसे ज्यादा सिक्स और बाउंड्री लगाई
IPL के हर सीजन में छक्के और चौकों की जमकर बारिश होती है। लेकिन बटलर सभी खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए इस सीजन में सबसे ज्यादा छक्के और चौके लगाने वाले प्लेयर बने। उन्होंने इस सीजन में 45 सिक्स और 83 चौके लगाए।

इसे भी पढ़ें- पहली बार IPL 2022 में इमोशनल हुई नताशा स्टेनकेविक, मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने लगाया इस तरह गले

IPL 2022 Final: ये है गुजरात टाइटंस की जीत के 5 हीरो और राजस्थान रॉयल्स की हार के विलेन

Read more Articles on
Share this article
click me!