IPL 2022: टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस से टकराएगी पंजाब किंग्स की टीम, प्लेऑफ के लिए PBKS को मैच जीतना बेहद जरूरी

GT vs PBKS: पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 48वें मैच में मंगलवार को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। ये मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2022 (Indian premier league 2022) में मंगलवार को पंजाब किंग्स (Punjab kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले 8 अप्रैल को हुए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में पंजाब किंग्स की टीम टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में उछाल लगाने की कोशिश करेगी। वहीं, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस जो इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रही है वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी...

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
गुजरात टाइटंस की टीम के पास बेहतरीन बैटिंग और बॉलिंग लाइनअप है, इसलिए वह अब तक लगाताक मैच जीतती आ रही है। सलामी बल्लेबाज के रूप में रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी हैं, तो वहीं पिछले मैच में कमाल करने वाले डेविड मिलर, राहुल तेवतिया और राशिद खान भी टीम के लिए बड़े स्कोर बना सकते हैं। वहीं, मोहम्मद शमी जैसा दिग्गज गेंदबाज भी इस टीम में है।

Latest Videos

दूसरी ओर पंजाब किंग्स की बात की जाए तो कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) इस समय आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। लेकिन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में कगिसो रबाडा और लेग स्पिनर राहुल चाहर जैसे गेंदबाज टीम के पास है।

IPL 2022 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस फिलहाल आईपीएल के इस सीजन पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है, जबकि पंजाब किंग्स इस समय पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। GT ने इस सीजन में नौ मैच खेले जहां उसने आठ मैच जीते है। जबकि पंजाब किंग्स ने भी इस सीजन में नौ मैच खेले जहां वे चार गेम जीतने में सफल रहे। गुजरात टाइटंस ने अपना आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 6 विकेट से मैच जीत लिया। वहीं, पंजाब किंग्स अपने आखिरी गेम में लखनऊ सुपर जायंट्स से 20 रनों से हार गई थी।

GT के संभावित प्लेइंग 11
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, लोकी फर्ग्युसन, प्रदीप सांगवान, अल्ज़ारी जोसेफ।

PBKS के संभावित प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, संदीप शर्मा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

इसे भी पढ़ें- इस तरह T20 WC की तैयारियां कर रहे विराट कोहली, RCB के ट्रेनर शंकर बसु ने बताया उनका फिटनेस मंत्र

ईद पर नजर आया इस खिलाड़ी की बीवी का अलग अंदाज, हाथों में लगवाई किसके नाम की मेहंदी

अर्जुन तेंदुलकर को एक मौका: सोशल मीडिया पर उठी सचिन के बेटे को खिलाने की मांग, बॉलिंग स्पीड देख दंग रह गए लोग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा