IPL 2022: वर्ल्ड क्रिकेट के तीन दिग्गजों धोनी, विराट और रोहित से हार्दिक पांड्या ने सीखी ये खास बातें

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने "मैंने यही सीखा है और मैं चाहूंगा कि मेरे दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले रहे। जब कोई अच्छा कर रहा होता है, तो उन्हें किसी की जरूरत नहीं होती।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कप्तानी को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "कप्तान बनने का तरीका सीखने के लिए कोई अलग तरीका नहीं है। मैं हमेशा एक ऐसा व्यक्ति रहा हूं जो जिम्मेदारी लेना पसंद करता है और मैं चुनौती की प्रतीक्षा कर रहा हूं। एक कप्तान के रूप में, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि सभी खिलाड़ियों को मुझसे पर्याप्त समय मिले।" 

हार्दिक ने आगे कहा, "मैंने यही सीखा है और मैं चाहूंगा कि मेरे दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले रहे। जब कोई अच्छा कर रहा होता है, तो उन्हें किसी की जरूरत नहीं होती। जब किसी का दिन खराब होता है, तब उन्हें आपकी जरूरत होती है। एक कप्तान के रूप में जब कोई अच्छा कर रहा होता है, तो मैं उसे परेशान नहीं करूंगा। लेकिन जब कोई खराब दौर से गुजरेगा तो मैं हमेशा उनके लिए उपलब्ध रहूंगा।" 

Latest Videos

धोनी, विराट और रोहित से क्या सीखा

हार्दिक आईपीएल और भारत के लिए एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेले हैं। यह पूछे जाने पर कि वह इन तीनों से क्या सीखना चाहेंगे, तो हार्दिक ने कहा, "विराट से, मैं उनकी आक्रामकता, जुनून और ऊर्जा को चुनूंगा, जो जबरदस्त है। माही भाई के साथ, मैं कूल स्वभाव को चुनूंगा और रोहित से मैं खिलाड़ियों को तय करने दूंगा कि वे क्या करना चाहते हैं। ये तीन गुण मैं उनसे लूंगा और उन्हें यहां लाऊंगा।"

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा, "हम एक नई शुरुआत कर रहे हैं और मुझे लगता है कि हम नई संस्कृतियां और विरासतें बना सकते हैं, जिनका मैं समर्थन करना चाहता हूं। यह एक बहुत ही रोमांचक समय होगा।" 

पहली बार भाग लेगी अहमदाबाद टीम 

अहमदाबाद आईपीएल की नई टीम है जो पहली बार आईपीएल 2022 में दिखाई देगी। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने खरीदा था। मेगा नीलामी से पहले अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या के अलावा राशिद खान और शुभमन गिल को अपने साथ जोड़ा है। 

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को टीम का हेड कोच बनाया है। वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के हेड कोच गैरी कर्स्टन को मेंटर बनाया है। हार्दिक पाडंया टीम के पहले कप्तान होंगे। 

यह भी पढ़ें: 

कप्तानी सिर्फ सम्मान और जिम्मेदारी, कोहली के लिए कुछ नहीं बदला: गौतम गंभीर

अजीत अगरकर ने विराट कोहली की फॉर्म को लेकर कह दी ये बड़ी बात

Ranji Trophy के लिए इस सीजन में नए प्रारूप की संभावना, हाल ही में रवि शास्त्री ने की थी खुलेआम आलोचना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'क्या PM Modi और Amit Shah का भी...' क्यों उद्धव ठाकरे ने EC को दे दी चुनौती । Maharashtra Election
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
राष्ट्रपति भवन से CJI शपथ समारोह LIVE: जस्टिस संजीव खन्ना बने भारत के मुख्य न्यायाधीश