2018 से भारतीय टीम में नहीं मिली खेलने की जगह, अब IPL 2022 धमाल मचा रहा ये घातक गेंदबाज

Published : Apr 02, 2022, 11:02 AM IST
2018 से भारतीय टीम में नहीं मिली खेलने की जगह, अब IPL 2022 धमाल मचा रहा ये घातक गेंदबाज

सार

IPL 2022, KKR vs PBKS: शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले उमेश यादव क्यों 2018 के बाद से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएं? 

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के अपने दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से हारने के बाद, कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को करारी शिकस्त दी। उनकी गेंदबाजी ने एक बार फिर पारी के 18वें ओवर में विपक्षी टीम को महज 137 रन पर पछाड़ दिया और इसका श्रेय गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) को जाता है, जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 23 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए और सभी को दिखा दिया कि क्यों उन्हें भारतीय टीम का सबसे घातक गेंदबाज कहा जाता है। लेकिन इस पिछले कुछ समय से इस बॉलर को हाशिए पर धकेला जा रहा है और टीम में खेलने का मौका भी नहीं दिया गया...

2018 के बाद से नहीं मिली टीम में जगह 
बता दें कि उमेश यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2010 में जिंबाब्वे के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने एमएस धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिर उन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में भी अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीता था और टीम को सेमीफाइनल तक लेकर गए थे उन्होंने आठ मैचों में 18 विकेट चटकाए थे। लेकिन इसके बाद ना जाने क्या हुआ कि यह घातक गेंदबाज सिलेक्टर्स की नजरों से दूर होता गया और 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने के बाद से उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला। इतना ही नहीं उन्हें वर्ल्ड कप 2019 में भी जगह नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें: अधूरा रह गया बॉलीवुड हसीनाओं के साथ क्रिकेटर्स का प्यार, एक की शादी तक पहुंच चुकी थी बात

IPL में बोली इस गेंदबाज की तूती
आईपीएल 2022 में उमेश यादव ने कोलकाता नाइट राइडर्स के तीनों मैचों में शानदार गेंदबाजी की। सीएसके के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट चटकाए। उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भले ही टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 2 विकेट लिए। इसके बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ इस गेंदबाज ने कमाल करके दिखाया और 4 ओवर में 4 विकेट चटकाए। इतना ही नहीं वह आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स की लिस्ट में अब चौथे नंबर पर हैं, उनके नाम पावरप्ले में 49 विकेट हैं। वहीं आईपीएल के इतिहास में ये खिलाड़ी 124 मैचों में 127 विकेट ले चुका है।

उमेश को मिली पर्पल कैप 
पर्पल कैप की रेस में उमेश यादव अब पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 8 विकेट चटकाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के वानिंदु हसारंगा है, जिन्होंने दो मैचों में 5 विकेट लिए है। सीएसके के ड्वेन ब्रावो 4 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर और उसके बाद आकाश दीप और कुलदीप यादव क्रमशः 4 और 3 विकेट के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज है।

यह भी पढ़ें: IPL 2022: KKR से ज्यादा हो रहे शाहरुख की लाडली सुहाना के चर्चे, मैडम की अदाएं देख फैंस हो गए कायल

IPL 2022: अब दोगुनी होगी मुंबई इंडियंस की ताकत, टीम में लौट आया ये तूफानी बल्लेबाज

इतनी बड़ी हो गई मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की लाड़ली, 8 फोटो में देखें बेबी समायरा की क्यूटनेस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

'अब आगे बढ़ने...', पलाश संग शादी को लेकर स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, सामने आ गई असली सच्चाई
India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?