IPL 2022 KKR vs RR: नितीश राणा व रिंकू सिंह की आतिशी बल्लेबाजी की बदौलत कोलकाता ने राजस्थान को हराया

आईपीएल 2022 के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राईडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच सोमवार को मुकाबला हुआ। कोलकाता ने लगातार हार का कलंक धोते हुए शानदार जीत हासिल की है। 
 

Dheerendra Gopal | Published : May 2, 2022 7:05 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 47वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का मुकाबला हुआ। लगातार पांच हार के बाद कोलकाता ने राजस्थान को हराकर जीत हासिल की है। हार का कलंक धोने में कोलकाता के नितीश राणा व रिंकू सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। केकेआर ने यह मुकाबला सात विकेट से जीत लिया। 

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी कर 153 रनों का रखा लक्ष्य

Latest Videos

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट गंवाकर 20 ओवर्स में 152 रन बनाएं। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल के दो रन पर आउट होने के बाद जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने टीम को सम्मानजनक शुरूआत दी। सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने 22 रन बनाएं तो कप्तान संजू सैमसन ने 49 गेंदों पर 54 रनों की शानदार पारी खेली। करुण नायर ने 13 तो रियान पराग ने 19 रन जोड़े। शिमरन हेटमायर 27 रन बनाकर नाबाद रहे तो रविचंद्रन अश्विन 6 रन पर। टिम साउदी को दो तो उमेश यादव, अनुकुल रॉय व शिवम मावी को एक-एक विकेट मिले। 

खराब शुरूआत लेकिन मध्यमक्रम ने जीत दिलाई

लगातार पांच हार देख चुकी कोलकाता के लिए यह जीत बेहद जरूरी थी। हालांकि, सलामी बल्लेबाजों ने निराश किया। ओपनर बाबा इंद्रजीत 15 रन तो एरोन फिंच महज 4 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन मध्यमक्रम ने मोर्चा संभाला और टीम को जीत तक पहुंचाया। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 34 रनों की पारी खेली। अय्यर 32 गेंद खेलकर 3 चौक्कों और एक सिक्सर की सहायता से रन बटोरे। नितीश राणा और रिंकू सिंह ने नाबाद पारी खेलते हुए जीत दिला दी। नितीश राणा ने 37 गेंदों पर तीन चौकों और दो सिक्सर की सहायता से नाबाद 48 रन बनाए। वहीं, रिंकू सिंह ने 23 गेंदों पर छह चौक्कों और एक सिक्स के बल पर आतिशी 42 रन बनाएं। प्रसिद्ध सिन्हा, कुलदीप सेन व ट्रेंट बोल्ट के हिस्से में एक-एक विकेट आए। कोलकाता ने पांच गेंद रहते तीन विकेट गंवाकर 158 रन बना लिए। 
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन