KKR vs SRH: टाटा आईपीएल 2022 के 61वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शनिवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मुकाबला हुआ।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला हुआ। कोलकाता ने इस मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 54 रनों से हरा दिया। आंद्रे रसेल ने आलराउंड प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई। इस सीजन का दोनों के बीच यह दूसरा मुकाबला था। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। अब कोलकाता ने हिसाब बराबर कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने खड़ा किया बड़ा लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया। कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने निर्धारित बीस ओवर्स में छह विकेट खोकर 177 रन बनाएं। कोलकाता ने आंद्रे रसेल ने सबसे अधिक 49 रन बनाएं। रसेल ने आलराउंडर प्रदर्शन किया। सैम बिलिंग्स 34 रन बनाएं। इसके जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम लक्ष्य तक पहुंचने में नाकामयाब रही। हैदराबाद ने 8 विकेट खोकर बीस ओवर्स में 123 रन ही बनाएं। रसेल को तीन विकेट मिले।
क्या कहते हैं आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा बहुत भारी है उसे 14 मुकाबलों में जीत मिली है तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबले देखे जाएं तो सनराइजर्स हैदराबाद में केवल एक मैच में जीत दर्ज की है जबकि कोलकाता को चार मुकाबलों में जीत मिली है। 2020 में केकेआर और एसआरएच के बीच हुआ मुकाबला टाय हो गया था, जिसे सुपर ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता था।
IPL 2022 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
कोलकाता नाइट राइडर्स इस समय आईपीएल 2022 की अंक तालिका में 8वें स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद इस समय पॉइंट्स टेबल पर 7वें नंबर पर है। केकेआर ने इस सीजन में बारह मैच खेले जहां वे 5 मैच जीतने में सफल रहे जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में 11 मैच खेले जहां उन्होंने भी पाँच मैच जीते है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना आखिरी मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 52 रनों से मैच जीत लिया था। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना आखिरी गेम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 67 रनों से खेल गंवा दिया था।
यह भी पढ़ें- बेंगलुरु के खिलाड़ी ने मारा ऐसा छक्का कि घायल हो गया स्टैंड्स में बैठा बुजुर्ग, सिर पर तेजी से पड़ी बॉल
Thomas cup 2022 के फाइनल में भारतीय बैडमिंटन टीम, रविवार को इंडोनेशिया से होगा मुकाबला