IPL 2022: लखनऊ के 17 करोड़ में KL Rahul को खरीदा, बनेंगे कप्तान, हार्दिक के हाथ में होगी अहमदाबाद की कमान

लखनऊ ने केएल राहुल (KL Rahul) को 17 करोड़ रुपए में खरीदा है। उन्हें टीम की कप्तानी भी मिलेगी। अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या को 15 करोड़ में खरीदा है। उन्हें कप्तान भी बनाया गया है।

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद ने अपने-अपने ड्राफ्ट घोषित कर दिए हैं। दोनों टीमों ने अपने तीन-तीन खिलाड़ियों का ऐलान किया है। लखनऊ ने केएल राहुल (KL Rahul) को 17 करोड़ रुपए में खरीदा है। उन्हें टीम की कप्तानी भी मिलेगी। इसके साथ ही केएल राहुल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हो गए हैं। विराट कोहली को भी आरसीबी ने इतने पैसे में खरीदा था। 

लखनऊ ने मार्कस स्टोइनिस को 9.2 करोड़ और रवि बिश्नोई को 4 करोड़ रुपए में खरीदा है। लखनऊ की टीम ने 30.2 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। बाकी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए उसके पास 58 करोड़ रुपए बचे हैं। अहमदाबाद ने हार्दिक पंड्या को 15 करोड़ में खरीदा है। उन्हें कप्तान भी बनाया गया है। इसके साथ ही राशिद खान को 15 और शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए में खरीदा गया है। अहमदाबाद ने अब तक 38 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। बाकी खिलाड़ियों को खरीदने के लिए उसके पास अब 52 करोड़ बचे हैं। 

Latest Videos

पंजाब किंग्स ने केएल राहुल को 11 करोड़ में खरीदा था
बता दें कि पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को 11 करोड़ में खरीदा था। वह लगातार दो सीजन 2020 और 2021 में टीम के कप्तान भी रहे, लेकिन दोनों बार उनकी अगुआई में टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही और छठे पायदान पर रही। वहीं, हार्दिक पंड्या पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म और फिटनेस की परेशानी से जूझ रहे थे। मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिटेन नहीं किया था। वह शुरुआत से ही मुंबई के साथ जुड़े हुए थे। राशिद खान को उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया था।

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को CVC ग्रुप ने खरीदा
गौरतलब है कि इस सीजन में जुड़ने वाली दोनों नई टीमों की नीलामी में बीसीसीआई को 12,725 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। अहमदाबाद टीम को सीवीसी ग्रुप ने 5625 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं, लखनऊ टीम को संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपए में खरीदा है।

 

ये भी पढ़ें

कप्तानी विवाद पर बयानबाजी के लिए Virat Kohli को नोटिस भेजने वाली बात को Sourav Ganguly ने बताया गलत

IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बनाई

Team India की हार पर ट्रेंड हुआ #BCCIPolitics, फैंस बोले-"भारतीय क्रिकेट को बर्बाद करना बंद करो BCCI"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम