Team India की हार पर ट्रेंड हुआ #BCCIPolitics, फैंस बोले-"भारतीय क्रिकेट को बर्बाद करना बंद करो BCCI"

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को लगातार दूसरे वनडे मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार से क्रिकेट फैंस काफी गुस्से में हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2022 5:55 PM IST / Updated: Jan 21 2022, 11:32 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: "भारतीय क्रिकेट को बर्बाद करना बंद करो बीसीसीआई।" साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरा वनडे मैच हारने और सीरीज गंवाने के बाद सोशल मीडिया पर ज्यादातर क्रिकेट ऐसा ही कुछ कहते हुए दिखाई दिए। साउथ अफ्रीका के हाथों एक और हार ने क्रिकेट फैंस के गुस्से में आग में घी डालने का काम किया। लगातार हार के बाद भारत ने वनडे सीरीज भी गंवा दी है। वहीं साउथ अफ्रीका ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

 

 

टीम की हार पर क्या बोले फैंस 

एक अन्य फैन हार से निराश होकर सोशल मीडिया पर लिखा, "बीसीसीआई ने देश में क्रिकेट का कबाड़ा कर दिया है।" टीम के एक फैन ने लिखा, "इस टीम का भगवान ही मालिक है। क्या साउथ अफ्रीका से इस बार खाली हाथ ही लौटेगी हमारी टीम।" एक यूजर ने लिखा, "लगता है ये भारतीय क्रिकेट के अंत की शुरुआत है।" एक फैन ने लिखा, "क्या हमारी टीम सिर्फ घर में ही जीतने का दम रखती है। बाहर हमारा कोई वजूद नहीं।" 

 

 

इस हार के बाद टीम इंडिया (Team India) की सोशल मीडिया पर काफी किरकिरी हो रही है। हार के बाद भारतीय फैंस का दर्द मीम्स के रूप में छलक रहा है। 

आसानी से जीता साउथ अफ्रीका

288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने 48.1 ओवर में 3 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली। मेजबान टीम की ओर से ओपनर जानेमन मलान 91 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। दूसरे ओपनर क्विंटन डिकॉक भी 78 रनों की शानदार पारी खेली। एडन मार्करम 37 और डुसेन 37 रन बनाकर नाबाद रहे। कप्तान टेंबा बावुमा 35 रन बनाकर आउट हुए। 

 

 

बेहद खराब रही भारतीय गेंदबाजी 

भारतीय गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह से बेअसर साबित हुई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़ दिया जाए तो कोई भी गेंदबाज मैच में असर नहीं छोड़ पाया। भुवनेश्वर कुमार ने तो काफी अधिक निराश किया उन्होंने 8 से ऊपर की इकोनॉमी से रन लुटाए। पूरा जोर लगाने के बाद भी भारतीय गेंदबाज केवल तीन अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट कर पाए। जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और शार्दुल ठाकुर एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

 

 

सीनियर बल्लेबाजों ने फिर किया निराश 

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए। भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (85 रन) टॉप स्कोरर रहे। इसके अलावा कप्तान केएल राहुल (55 रन) और शार्दुल ठाकुर (40 रन) की पारियां भी उल्लेखनीय रहीं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने भारत को दूसरे वनडे में 7 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बनाई

IND vs SA: वनडे क्रिकेट में पहली बार किसी स्पिनर ने विराट कोहली को नहीं खोलने दिया खाता

IND vs SA: केएल राहुल की आंखों से बरसे अंगारे, मैच के दौरान कप्तान और ऋषभ पंत के बीच दिखी तालमेल की कमी

Read more Articles on
Share this article
click me!