पहले जख्म फिर मरहम: पोलार्ड को चलता कर इस तरह से उन्हें चूमते नजर आए क्रुणाल पांड्या, देखें वीडियो

MI vs LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने मुंबई इंडियंस के अपने पुराने साथी कीरोन पोलार्ड को आउट कर उनके सिर को चूमने की कोशिश की।
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2022 4:28 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में रविवार को हुए मैच में मुंबई इंडियंस (mumbai indians) को लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) ने करारी शिकस्त दी और इस मैच को 36 रनों से जीत लिया। इस मैच में एक तरफ जहां केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली, तो वहीं ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या  (Krunal Pandya) ने 3 विकेट चटकाकर यह मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया। इस दौरान जब उन्होंने अपने पुराने टीममेट और दोस्त कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) का विकेट चटकाया तो उनका विकेट लेने के बाद वह उनके सिर को चूमते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आइए आपको भी दिखाते हैं कि किस तरह से मुंबई को जख्म देने के बाद उस पर मरहम लगाते नजर आए क्रुणाल पांड्या...

आईपीएल 2022 में पांड्या ब्रदर्स की तूती बोल रही है। एक तरफ जहां हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस की कप्तानी बखूबी निभा रहे हैं, तो  दूसरी ओर क्रुणाल पांड्या भी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने पहले रोहित शर्मा और डेनियल सैम्स को चलता किया। इसके बाद 19 ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने अपने दोस्त और पुराने टीममेट कीरोन पोलार्ड को आउट करा। आउट होने के बाद जब पोलार्ड वापस पवेलियन की ओर जा रहे थे, तो क्रुणाल ने कूदकर उनके सिर को चूमने की कोशिश की। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, क्रुणाल का इस तरह पोलार्ड के साथ बर्ताव सोशल मीडिया पर कई यूजर्स को पसंद नहीं आया और लोग इसे डिस रिस्पेक्टफुल भी बता रहे हैं।

बता दें कि इस साल क्रुणाल पांड्या को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 8.25 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है। इससे पहले उन्होंने 2016 में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था और तब से वह मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे थे। लेकिन इस बार क्रुणाल पांड्या लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से शानदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं और अब तक आठ मैचों में वह 112 रन और 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

इस मैच की बात की जाए तो लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का टारगेट मुंबई इंडियंस को दिया। जिसमें कप्तान केएल राहुल ने 103 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया। इसके बाद मुंबई इंडियंस 20 ओवर में केवल 132 रन बना पाई, जिसके चलते लखनऊ ने 36 रनों से यह मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस 8 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल पर आखरी नंबर पर है। तो वहीं, लखनऊ सुपरजाइंट्स आठ में से पांच मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर काबिज है।

इसे भी पढ़ें- बचपन में बाप ने मां को छोड़ा, अकेले उठाई घर की जिम्मेदारी, इतनी मुश्किल में कटे खिलाड़ी के दिन, आज है करोड़पति

IPL 2022 LSG vs MI: कप्तान लोकेश राहुल के नाबाद शतक से लखनऊ की जीत, 8th मैच हारी 5बार की चैंपियन मुंबई

Read more Articles on
Share this article
click me!