बीच मैच में इस खिलाड़ी के प्राइवेट पार्ट पर पड़ी ऐसी गेंद की दर्द से कराह उठा, उसके बाद ठोके 61 रन

Published : Apr 08, 2022, 08:04 AM ISTUpdated : Apr 08, 2022, 09:26 AM IST
बीच मैच में इस खिलाड़ी के प्राइवेट पार्ट पर पड़ी ऐसी गेंद की दर्द से कराह उठा, उसके बाद ठोके 61 रन

सार

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच गुरुवार को हुए मुकाबले में जब पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनके साथ एक हादसा भी हुआ और वो दर्द से जमीन पर ही लेट गए।

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसे हादसे हो जाते हैं, जिससे बल्लेबाज को चोट लग जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) के 15वें सीजन के 15वें मैच में, जब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow supergiants) के बीच मैच खेला जा रहा था। इस दौरान दिल्ली के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के प्राइवेट पार्ट पर इतनी जोर से बॉल लगी की कि वह दर्द से कहरा उठे और जमीन पर ही लेट गए। भले ही इस मैच में उन्होंने केवल 34 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन एक मौका ऐसा आया जब यह खिलाड़ी हादसे का शिकार हो गया...

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच में पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। इसके बाद जैसे ही पृथ्वी शॉ ने उनकी तूफानी बल्लेबाजी की शुरुआत की, सभी दंग रह गए। उन्होंने इस मैच में सिर्फ 34 गेंदों में 61 रन बनाए। लेकिन इसी बीच दिल्ली की पारी के 6वें ओवर में एंड्रयू टाय गेंदबाजी करने आए। इस ओवर की तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ स्ट्राइक पर थे। शॉ ने इस गेंद को मैदान के बाहर भी मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद चूक गई और उनके प्राइवेट पार्ट में जा लगी। जिसके बाद पृथ्वी शॉ जमीन पर लेट गए और दर्द से चिल्लाने लगे।

यह भी पढ़ें: फिटनेस में विराट कोहली को भी टक्कर देते हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, 6 पैक एब्स और 16 का डोला देख रह जाएंगे दंग

इस खिलाड़ी के लिए धोनी ने ठुकरा दिया था बॉलीवुड की मस्तानी से अपना इश्क, फिर भी मिला युवी को प्यार में धोखा!

इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो दौड़ते हुए आए और खेल को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। हालांकि, मामला इतना गंभीर नहीं था और कुछ देर बाद पृथ्वी शॉ फिर बल्लेबाजी करते नजर आए। अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए और लखनऊ के सामने 150 रनों का टारगेट रखा। हालांकि, केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ने ये मैच 5 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2022, KKR vs MI: पैट कमिंस ही नहीं ये 12 आईपीएल खिलाड़ी भी सीरीज में लगा चुके हैं सबसे तेज फिफ्टी

अनुष्का से ज्यादा खूबसूरत थी विराट कोहली की ये गर्लफ्रेंड, शादी से पहले इन लड़कियों को डेट कर चुके है 'किंग'

इतनी लग्जरियस लाइफ जीते हैं LSG के कप्तान केएल राहुल, फोटो में देखें उनका आलीशान बंगला से लेकर कार कलेक्शन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?
Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम