IPL 2022, GT vs LSG: गुजरात ने 144 रन बनाकर लखनऊ को हराया, आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में बनाई जगह

Published : May 10, 2022, 02:12 PM ISTUpdated : May 10, 2022, 11:34 PM IST
IPL 2022, GT vs LSG: गुजरात ने 144 रन बनाकर लखनऊ को हराया, आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में बनाई जगह

सार

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मंगलवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 62 रनों से हरा दिया। गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

स्पोर्ट्स डेस्क : गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने मंगलवार को पुणे के एमसीए स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) को 62 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। शुभमन गिल (नाबाद 63) और राशिद खान (24 रन देकर 4 विकेट) मुख्य आकर्षण रहे। 

145 रनों का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 13.5 ओवर में केवल 82 रन पर आउट हो गई। गुजरात टाइटंस अब 12 मैचों में 18 अंकों के साथ आईपीएल 2022 अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे नंबर पर खिसक गया है। हालांकि वे भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से सिर्फ एक जीत से दूर हैं।

लखनऊ ने गुजरात को 20 ओवर में 4 विकेट पर 144 तक सीमित रखने के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दीपक हुड्डा को छोड़कर उनके बल्लेबाजों ने उन्हें निराश कर दिया। क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर एक मुश्किल लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाए। राशिद खान, यश दयाल और साई किशोर ने टाइटन्स के लिए अच्छी गेंदबाजी की। 

गुजरात की ओर से शुभमन गिल ने 63, ऋद्धिमान साहा ने 5,  मैथ्यू वेड ने 10, हार्दिक पांड्या ने 11, डेविड मिलर ने 26 और राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए। लखनऊ की ओर से क्विंटन डी कॉक ने 11, केएल राहुल ने 8, दीपक हूडा ने 27, कुनाल शर्मा ने 4, क्रुणाल पांड्या ने 5, आयुष बडोनी ने 8, मार्कस स्टोइनिस ने 2, जेसन होल्डर ने 1 और मोहसिन खान ने 1 रन बनाए। 

GT के प्लेइंग 11
रिद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, यश दयाल, आर साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी।

LSG के प्लेइंग 11

क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दुष्मंता चमीरा, आवेश खान, मोहसिन खान, करण शर्मा।

इसे भी पढ़ें- IPL 2022, MI vs KKR: जसप्रीत बुमराह के 10 रन देकर 5 विकेट लेने के बावजूद हार गई मुंबई इंडियंस

मैच हारा लेकिन दिल जीत गया मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, 5 विकेट लेने के बाद बीवी ने इस तरह सेलिब्रेट की जीत

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड