IPL 2022 LSG vs GT: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीमें आईपीएल में पहली बार भाग ले रही हैं। जीटी (GT) टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है। वहीं एलएसजी (LSG) की कप्तानी टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) संभाल रहे हैं।
IPL 2022 LSG vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के चौथे मुकाबले में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीमें आमने सामने हैं। इन दोनों टीमों के लिए यह पहला सीजन है और दोनों ही टीमें अपने पहले मैच में जीत दर्ज कर बड़ा प्रभाव डालना चाहेंगी। जीटी (GT) टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है। वहीं एलएसजी (LSG) की कप्तानी टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) संभाल रहे हैं। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
यह भी पढ़ें: IPL 2022: "अभी तक तो ये 'यादवों' का आईपीएल चल रहा है", जानें- वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा?
खराब शुरुआत के बाद लखनऊ की दमदार वापसी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए। हालांकि लखनऊ की शुरुआद बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर कप्तान केएल राहुल (0) मोहम्मद शमी का शिकार बन गए। इसके बाद 13 के स्कोर पर दूसरे ओपनर क्विंटन डि कॉक (7 रन) शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद 20 के स्कोर पर एविन लेविस (10 रन) और 29 के स्कोर पर मनीष पांडे (6 रन) के आउट होने के बाद टीम बैकफुट पर आ गई।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 MI vs DC: इस गलती के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना
दीपक हुडा और आयुष बदोनी का धूम-धड़ाका
मुश्किल में दिख रही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को दीपक हुडा और आयुप बदोनी ने संभाला। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए न केवल दबाव को कम किया बल्कि टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। दीपक ने 134 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों में 55 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जमाए। वहीं आयुष ने 41 गेंदों में 54 रन ठोके। उन्होंने 132 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके और 3 छक्के जमाए।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 RCB vs PBKS: आरसीबी-पंजाब किंग्स की ओर से रनों की सुनामी, मैच में बने 413 रन और लगे 27 छक्के
मोहम्मद शमी का दमदार प्रदर्शन
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 25 रन खर्च करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। कप्तान केएल राहुल से से लेकर डी कॉक और मनीष पांडे उनके शिकार बने। इसके अलावा गुजरात टाइटंस की ओर से वरुण अरोन 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं राशिद खान के खाते में 1 विकेट आया।
यह भी पढ़ें:
ENG vs WI: दो धड़ों में बंटा इंग्लिश क्रिकेट, दिग्गजों के खिलाफ केविन पीटरसन ने दिया बड़ा बयान