IPL 2022 LSG vs MI: कप्तान लोकेश राहुल के नाबाद शतक से लखनऊ की जीत, 8th मैच हारी 5बार की चैंपियन मुंबई

LSG vs MI: टाटा आईपीएल 2022 के 36वें मैच में लखनऊ सुपर जायन्ट्स का मुकाबला मुंबई इंडियन्स से हुआ। इस मुकाबले में पांच बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियन्स को आठवीं हार का सामना करना पड़ा।
 

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 36वें मैच में मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) का सामना लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) से रविवार को को हुआ। लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल के नाबाद शतक की बदौलत टीम ने शानदार जीत हासिल की तो पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स को लगातार आठवीं हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ ने मुंबई को 36 रनों से हराया। 

लोकेश राहुल की कप्तानी पारी...

Latest Videos

लखनऊ सुपर जायन्ट्स की जीत की नींव अकेले कप्तान लोकेश राहुल ने रख दी। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे लोकेश राहुल एक तरफ चट्टान की तरह जमे रहने के साथ ताबड़तोड़ रन भी बटोरते रहे। हालांकि, दूसरे छोर पर बल्लेबाज आते रहे और जाते रहे। लोकेश राहुल ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली। उन्होंने यह स्कोर 62 गेंदों पर 12 चौक्कों और चार सिक्सर की सहायता से बनाए। राहुल के अलावा कोई बल्लेबाज चल न सका। मनीष पांडेय ने 22 रन बनाएं। 20 ओवर्स की समाप्ति पर छह विकेट गंवाकर लखनऊ ने 168 रन बनाएं। कीरोन पोलार्ड और राइली मेरेडिथ को दो-दो विकेट मिले जबकि जसप्रीत बुमराह और डैनियल सैम्स को एक-एक विकेट हासिल हुए। 

मुंबई इंडियन्स आठवीं बार इस सीजन में नाकाम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज कुछ खास न कर सके। कप्तान रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में 39 रन बना कुछ उम्मीद जगाया लेकिन उनके बाद तिलक वर्मा ही ऐसे बल्लेबाज थे जो 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर न टिक सका। कीरोन पोलार्ड ने 19 रन बनाएं। अन्य कोई दहाई अंक तक न पहुंच सका। मुंबई इंडियन्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में आठ विकेट गंवाकर 132 रन बनाएं और यह मैच 36 रनों से हार गई। मुंबई आईपीएल की पांच बार की चैंपियन रही है जबकि लखनऊ की टीम पहली बार आईपीएल में शिरकत कर रही है। 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts