IPL 2022 LSG vs RCB: फाफ डु प्लेसिस की 96 रनों की कप्तानी पारी व हेज़लवुड की सटीक गेंदों के आगे लखनऊ धराशायी

Published : Apr 20, 2022, 01:19 AM IST
IPL 2022 LSG vs RCB: फाफ डु प्लेसिस की 96 रनों की कप्तानी पारी व हेज़लवुड की सटीक गेंदों के आगे लखनऊ धराशायी

सार

LSG vs RCB: टाटा आईपीएल 2022 के 31वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ। मुंबई में खेले गए इस मैच में फाफ डु प्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन शतक से चूक गए।   

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 31वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) से मंगलवार को हुआ। रोमांच से भरे इस मैच में लक्ष्य का पीछा कर रही लखनऊ की टीम की उम्मीदों पर हेज़लवुड (Josh Hazlewood) ने पानी फेरते हुए चार विकेट झटक लिए, नतीजतन लखनऊ जीत से 18 रन पीछे रह गई। इसके पहले आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 96 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए टीम केा शानदार शुरूआत दी। 

कप्तान डु प्लेसिस ने खेली कप्तानी पारी

टॉस के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। हालांकि, कप्तान फाफ डु प्लेसिस (faf du Plessis) एक सिरे पर जमे रहे और पहले की ओवर में दो विकेट लगातार गिर गए। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत महज चार रन पर आउट हो गए तो उनके बाद आए विराट कोहली भी पहली गेंद पर ही दुशमंथ चमीरा के दूसरे शिकार बने। दो विकेट गिरने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने पारी को संभाला। दोनों की जोड़ी ने 37 रन जोड़े की छठवें ओवर में मैक्सवेल भी 23 रन के निजी स्कोर पर कुणाल पांड्या की गेंद पर आउट हो गए। मैक्सवेल ने 11 गेंद खेले और एक सिक्सर और तीन चौक्के भी लगाए। कप्तान डु प्लेसिस का साथ देने आए सुयश प्रभुदेसाई भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और दस रन के निजी स्कोर पर जेसन होल्डर के शिकार बने। इसके बाद आए शाहबाज खान ने टीम के स्कोर में कुछ जोड़ने की कोशिश की लेकिन 26 रनों पर वह भी रन आउट हो गए। दूसरी ओर फाफ डु प्लेसिस लगातार मोर्चा संभाले रहे। फाफ और दिनेश कार्तिक ने मिलकर पांचवें विकेट की साझेदारी में टीम के स्कोर को 181 रन तक पहुंचाया। बीसवें ओवर की पांचवीं गेंद पर फाफ डु प्लेसिस 96 रन के स्कोर पर जेसन होल्डर के शिकार बने। डु प्लेसिस ने 64 गेंदों पर 11 चौक्कों और दो सिक्सर की सहायता से 96 रन बनाएं। आरसीबी निर्धारित बीस ओवर्स में छह विकेट गंवाकर 181 रन बनाई। कार्तिक 13 रन और हर्षल पटेल नाबाद रहे। 

हेज़लवुड ने लखनऊ को उखाड़ दिया

लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ सुपर जाइंट्स को हेज़लवुड की गेंदबाजी भारी पड़ी। तीसरे ओवर में ही लखनऊ की सलामी जोड़ी को बिखेर दी। हेज़लवुड ने तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर क्विंटन डी कॉक को तीन रन पर आउट कर दिया। डी कॉक के बाद आए मनीष पांडेय भी अधिक देर तक न ठहर सके और छह रन पर आउट हो गए। मनीष भी हेज़लवुड के शिकार बने। हालांकि, दूसरे सलामी बल्लेबाज कप्तान लोकेश राहुल ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन 30 रन पर उनको भी हर्षल पटेल ने आउट कर दिया। कुणाल पांड्या ने लोकेश राहुल की तरह पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी 42 रन पर आउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस ने भी उम्मीद जगाई लेकिन 24 रन के निजी स्कोर पर हेज़लवुड ने जोश को ठंडा कर दिया। बीस ओवरों की समाप्ति तक लखनऊ आठ विकेट गंवाकर 163 रन ही बटोर पाई और जीत के लक्ष्य से 18 रन पीछे रह गई। जोश हेज़लवुड ने चार विकेट लिए जबकि हर्षल पटेल को दो, ग्लेन मैक्सवेल व मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिले। 
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11