IPL Mega Auction Date: इस दिन हो सकती है IPL की नीलामी, 1 नहीं 2 दिन तक चलेगा खिलाड़ियों को खरीदने का सिलसिला

Published : Dec 23, 2021, 04:02 PM IST
IPL Mega Auction Date: इस दिन हो सकती है IPL की नीलामी, 1 नहीं 2 दिन तक चलेगा खिलाड़ियों को खरीदने का सिलसिला

सार

बीसीसीआई इस बार आईपीएल के 15वें सीजन का मेगा ऑक्शन फरवरी के पहले हफ्ते में कर सकता है। ये आयोजन बेंगलुरु में 2 दिन के लिए होगा।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन 7-8 फरवरी को हो सकता है। इस बार बीसीसीआई (BCCI) बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) करवाने की तैयारी में है। जिसमें 10 फ्रेंजाइजी अपनी टीम में खिलाड़ियों को चुनेंगी। इस साल का आईपीएल 10 टीम वाला होगा, जिसमें संजीव गोयनका की लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ वेंचर कैपिटल फर्म सीवीसी के स्वामित्व वाली अहमदाबाद भी शामिल है। इससे पहले 30 नवंबर को सभी 8 टीमों ने अपनी रिटेंशन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी कि, 'जब तक COVID-19 की स्थिति खराब नहीं होती, हमारे पास भारत में IPL की मेगा नीलामी का रास्ता है। ये दो दिवसीय कार्यक्रम 7 और 8 फरवरी को आयोजित किया जाएगा और हम इसे बेंगलुरु में आयोजित करने की योजना बना रहे हैं। तैयारी चल रही है।'

बता दें कि पहले ऐसी खबरें थीं कि नीलामी यूएई में होगी, लेकिन फिलहाल बीसीसीआई की ऐसी कोई योजना नहीं है। हालांकि, COVID-19 के ओमीक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के साथ, स्थिति तरल बनी रहेगी लेकिन अगर विदेशी यात्रा के संबंध में प्रतिबंध हैं (जब तक कि सभी मालिक चार्टर विमानों का उपयोग करने का निर्णय नहीं लेते), भारत में इसका संचालन किया जाएगा।

इस साल का आईपीएल का आयोजन और ज्यादा भव्य होगा, क्योंकि इस बार 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें संजीव गोयनका की लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ वेंचर कैपिटल फर्म सीवीसी के स्वामित्व वाली अहमदाबाद भी शामिल है। लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें क्रिसमस पर अपने 3 खिलाड़ियों के रिटेंशन की लिस्ट जारी कर सकती है। इससे पहले लखनऊ ने जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और इंग्लैंड के पूर्व कोच एंडी फ्लॉवर को अपना कोच और पूर्व भारतीय ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर को बतौर मेंटर नियुक्त किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व क्रिकेट
सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?