MI vs KKR: आईपीएल 2022 में सोमवार को हुए मुकाबले में भले ही मुंबई इंडियंस को करारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लेकर कमाल कर दिखाया।
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बेहद सुस्त नजर आ रही है और लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही है। हालांकि, टीम के धाकड़ बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) अपनी फॉर्म में वापस आ गए और सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata knight riders) के खिलाफ 5 विकेट चटकाए और रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ें में अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। हालांकि, उनका 5 विकेट लेना काम नहीं आया और टीम को 52 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट लेने के बाद पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा तो वहीं उनकी वाइफ संजना गणेशन (sanjna Ganesan) भी काफी खुश नजर आईं और उनके 5 विकेट लेने पर ऐसा रिएक्शन दिया...
सोमवार को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) के बीच खेले गए मैच के बाद स्पोर्ट्स एंकर और जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने हाथों से पांच उंगलियां दिखाती नजर आ रही हैं और यह बताने की कोशिश कर रही है कि इस मैच में उनके पति ने 5 विकेट चटकाए इसलिए वह इतना खुश है। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और 10 घंटे के अंदर 4.2 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।
बता दें कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 1 मेडन सहित 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए। बुमराह ने केकेआर के खिलाफ 18वें ओवर में बिना रन दिए 3 खिलाड़ियों शेल्डन जैक्सन, पैट कमिंस और सुनील नारायण को चलता किया। इससे पहले उन्होंने आंद्रे रसेल और नीतीश राणा को आउट किया था। हालांकि, केकेआर के 166 रनों का लक्ष्य भेदने उतरी मुंबई इंडियंस 17वें ओवरों में ही ढेर हो गई और 113 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस सीजन अपने नवी हार दर्ज की। इसके साथ वह पॉइंट्स टेबल पर आखरी नंबर पर काबिज है और प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है।
इसी सीजन जसप्रीत बुमराह की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो उन्होंने 11 मैच में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। हालांकि, सोमवार को हुए मैच से पहले उनका धाकड़ अंदाज इस सीजन नजर नहीं आया था। केकेआर के खिलाफ उन्होंने 9 बॉल में 5 विकेट लिए। वहीं टीम के कप्तानी रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहे हैं। लेकिन सूर्यकुमार यादव कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस दे रहे थे। हालांकि आर्म इंजरी के चलते वह आईपीएल के बाकी मैचों से रूल आउट हो गए हैं।
इसे भी पढ़ें- IPL 2022, MI vs KKR: जसप्रीत बुमराह के 10 रन देकर 5 विकेट लेने के बावजूद हार गई मुंबई इंडियंस
दिल्ली कैपिटल्स का ये खिलाड़ी हुआ अस्पताल में भर्ती, फैंस से जल्द ही वापसी का वादा