जीवा के पर्सनल हेयर स्टाइलिस्ट है धोनी ! देखें किस तरह कर रहे बेटी के बाल सेट, वायरल हुआ पुराना वीडियो

Published : Mar 25, 2022, 02:52 PM ISTUpdated : Mar 25, 2022, 02:53 PM IST
जीवा के पर्सनल हेयर स्टाइलिस्ट है धोनी ! देखें किस तरह कर रहे बेटी के बाल सेट, वायरल हुआ पुराना वीडियो

सार

IPL 2022 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में 26 मार्च को खेला जाएगा। इससे पहले एमएस धोनी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क : चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL 2022) का पहला मैच खेलने को तैयार है। इसी बीच में धोनी और उनकी लाड़ली जीवा (Ziva) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें कैप्टन कूल डैडी ड्यूटी निभाने नजर आ रहे है और अपनी बेटी के बालों को ब्लो ड्राई कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते है धोनी और जीवा का ये सुपर क्यूट वीडियो...

वायरल हो रहा है यह वीडियो आईपीएल 2018 के दौरान का है, जो खुद एमएस धोनी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था और लिखा था कि 'खेल खत्म, अच्छी नींद ली और अब डैडी के ड्यूटी में वापस।' दरअसल, इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी अपनी बेटी जीवा के बालों को ब्लो ड्राई करते नजर आ रहे है और बेटी जीवा भी पापा से बढ़िया तरीके से अपने हेयर सेट करवाती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर डैडी कूल और बेटी का यह वीडियो खूब पसंद किया था और इस वीडियो को 1.39CR से ज्यादा लोगों ने देखा है।

यह भी पढ़ें: जीवा से लेकर अगस्त्य तक IPL 2022 में धमाल मचाने को तैयार है ये 5 स्टार किड्स, इस खिलाड़ी की बेटी नहीं आएगी नजर

धोनी की तरह ही है रविन्द्र जडेजा के शौक, महंगी गाड़ियों से लेकर 3 घोड़ों के है मालिक, जीते है लग्जीरियस लाइफ

वैसे यह कोई पहली बार नहीं है धोनी और जीवा की केमिस्ट्री फैंस ने अक्सर आईपीएल के दौरान देखी है। बहुत छोटी सी उम्र से ही जीवा अपने पिता को सपोर्ट करने के लिए मैदान में नजर आती है। आईपीएल के एक मैच के दौरान वह हाथ जोड़कर अपने पापा की जीत के लिए दुआ मांगती भी नजर आई थीं। उनकी मां साक्षी धोनी भी अक्सर दोनों के क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। जिसे फैंस का खूब प्यार मिलता है।

बता दें कि एमएस धोनी ने गुरुवार को ही चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। जिसके बाद सीएसके की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी गई है। यानी कि इस बार माही यलो जर्सी में तो नजर आएंगे लेकिन बतौर कप्तान नहीं बल्कि बतौर टीममेट। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि माही की कप्तानी के बिना सीएसके क्या कमाल करती हैं? और इस दौरान उनकी टीम को सपोर्ट करने के लिए क्या उनकी बीवी और बच्ची वहां पहुंचते हैं? बता दें कि आईपीएल के 15 सीजन का आगाज 26 मार्च 2022 से ही होने वाला है और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ही खेला जाएगा। पिछले सीजन धोनी की टीम ने केकेआर को हराकर चौथी बार धोनी की कप्तानी में आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की थी। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: क्रिकेट के 'राजा' महेंद्र सिंह धोनी से मिलकर ऐसा था सुभ्रांशु 'सेनापति' का रिएक्शन

IPL 2022: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का रिपोर्ट कार्ड, कितने % मैचों दिलाई CSK को जीत और पहुंचाया फाइनल में

IPL 2022: किस रेट में उपलब्ध हैं आईपीएल मैचों के टिकट और कहां से खरीद सकते हैं? सबकुछ जानें सिर्फ एक क्लिक में

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!