PBKS vs DC: आईपीएल 2022 का 64वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ नवी मुंबई में डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया।
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचता जा रहा है। गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है और अब तीन टीमें और प्ले ऑफ में पहुंचेंगी। सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitals) और पंजाब किंग्स (Punjab kings) के बीच महा मुकाबला हुआ। इस मैच में दिल्ली ने पंजाब को हराते हुए प्ले ऑफ की रेस को रोमांचक बना दिया है। जीत के साथ ही दिल्ली ने टॉप-4 में जगह बना ली है। दिल्ली ने यह बाजी 17 रनों से जीती है।
टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दिल्ली टीम को पहला झटका पहली गेंद पर लगा जब डेविड वार्नर को लिविंगस्टोन आउट कर दिया। सरफराज के 32, ललित यादव के 24 रन के अलावा मिशेल मार्श ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मार्श ने 28 गेंदों पर शानदार 63 रन बनाकर दिल्ली की इज्जत बचा ली। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर्स में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाएं।
इसके जवाब में पंजाब की टीम ने अच्छी शुरूआत की। जॉनी बेयरस्टो व शिखर धवन ने बेहतरीन शुरूआत की लेकिन बेयरस्टो के आउट होते ही टीम प्रेशर में आ गई। बेयरस्टो ने 28 रन बनाए। इसके बाद महज 44 रनों के भीतर टीम के छह विकेट भरभराकर गिर गए। जितेश शर्मा ने तेज गति से 44 रन बनाकर जीत की उम्मीद जागृत की लेकिन शार्दूल ठाकुर ने सारी उम्मीदों को पानी फेर दिया। शार्दूल को चार विकेट मिले। पंजाब 20 ओवर्स में नौ विकेट गंवाकर 142 रन ही बना सकी।
क्या कहते हैं आंकड़े
आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें दोनों टीमें लगभग बराबरी पर हैं। जहां दिल्ली कैपिटल से 14 मुकाबले में जीत दर्ज की है, तो वहीं, पंजाब किंग्स को 15 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मुकाबले देखे जाए तो 4 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने और एक मैच पंजाब किंग्स ने अपने नाम किया है।
IPL 2022 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
पंजाब किंग्स ने इस सीजन 12 में से 6 मैच जीते हैं। वहीं, डीसी ने भी 12 में से 6 मैच जीते हैं, हालांकि, पीबीकेएस की तुलना में दिल्ली का नेट रन रेट बेहतर है। इसके चलते डीसी पॉइंट्स टेबल में 5वें और पंजाब पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। दोनों टीमों ने आईपीएल 2022 का अपना पिछला मैच जीता था। पंजाब किंग्स ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 54 रनों से हराया था। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी थी।
PBKS के संभावित प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), शाहरुख़ खान, कागिसो रबाडा, नेथन एलिस, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।
DC के संभावित प्लेइंग 11
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेट कीपर), रोवमेन पॉवेल, ललित यादव, सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, खलील अहमद।
ये भी पढ़ें : Women’s T20 Challenge: बीसीसीआई ने की महिला टी20 चैलेंज टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को सौंपी कई कमान