शुक्रवार 8 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (indian premier league) के 16वें मैच में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) आमने-सामने होंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 16वें मैच में पंजाब किंग्स (Punjab kings) का सामना गुजरात टाइटंस (gujarat titans) से होगा। दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही है और दोनों टीमें अब तक दो मैच जीत चुकी हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स को 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, GT ने अबतक 2 मैच खेले है और दोनों जीते है। टीम की कमान युवा खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (hardik pandya) और मयंक अग्रवाल के हाथों में है और दोनों टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है, ये एक रोमांचक मुकाबला होने वाला है...
गुजरात टाइटंस की ताकत
गुजरात टाइटंस के पास एक संतुलित टीम है जो अपनी जीत की लय को आगे बढ़ाने और प्रतियोगिता की अपनी हैट्रिक लगाने के लिए उत्सुक होगी। टीम में शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, विजय शंकर जैसे बल्लेबाज, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया जैसे ऑलराउंडर और लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी और राशिद खान जैसे दिग्गज गेंदबाज हैं। हालांकि, कहा जा रहा है कि इस मैच में विजय शंकर और मैथ्यू वेड को रिप्लेस किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: फिटनेस में विराट कोहली को भी टक्कर देते हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, 6 पैक एब्स और 16 का डोला देख रह जाएंगे दंग
पंजाब किंग्स की पावर
पंजाब किंग्स अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पूरे आत्मविश्वास के साथ इस मैच में उतरेगी। पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल (mayank agarwal) की कप्तानी से लोग काफी प्रभावित हैं। वहीं, टीम गब्बर यानी कि शिखर धवन के साथ उनका बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन होगा। लियाम लिविंगस्टोन ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली, वो इसे आगे बढ़ने की कोशिश करेंगे, जबकि कैगिसो रबाडा के आने से पंजाब किंग्स के गेंदबाजी लाइनअप को मजबूती मिली है। पंजाब के पास अच्छी टीम है और उसे सीजन की तीसरी जीत की तलाश होगी।
GT के संभावित प्लेइंग 11
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, वरुण एरॉन, लॉकी फर्ग्यूसन और मोहम्मद शमी।
PBKS के संभावित प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, भानुका राजपक्षे/जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: IPL 2022, KKR vs MI: पैट कमिंस ही नहीं ये 12 आईपीएल खिलाड़ी भी सीरीज में लगा चुके हैं सबसे तेज फिफ्टी