IPL 2022, PBKS vs RR: पंजाब को राजस्थान ने 6 विकेट से हराया, जायसवाल ने बनाए 68 रन

PBKS vs RR: आईपीएल 2022 के 52वें मैच में शनिवार को डबल हैडर मुकाबल के पहले मैच में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हुए। दोपहर 3.30 बजे वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेले गए मैच में राजस्थान ने पंजाब को छह विकेट से हरा दिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में शनिवार को इस सीजन पहली बार पंजाब किंग्स (Punjab kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) के बीच मुकाबला हुआ। राजस्थान ने पंजाब को 6 विकेट से मात दी।

इस जीत के साथ ही प्वाइंट टेबल पर राजस्थान तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। राजस्थान के पास 14 प्वाइंट हैं। राजस्थान ने इस सीजिन में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिममें से उसे 4 मैच में जीत मिली है। वहीं, पंजाब प्वाइंट टेबल पर सातवें नंबर पर है। उसके पास 10 प्वाइंट हैं। पंजाब ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत और 6 में हार मिली है।

Latest Videos

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने पांच विकेट खोकर 189 रन बनाए। पंजाब की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने 56, शिखर धवन ने 12, भानुका राजपक्षे ने 27, मयंक अग्रवाल (कप्तान) ने 15, जितेश शर्मा ने 38, लियाम लिविंगस्टोन ने 22 और ऋषि धवन ने 5 रन बनाए। 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम के टॉप बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 68 रन बनाए। इसके साथ ही जोस बटलर ने 30, संजू सैमसन (कप्तान) ने 23, देवदत्त पडीक्कल ने 31 और शिमरोन हेटमायर ने 31 रन बनाए। राजस्थान ने 19.4 ओवर में मैच जीत लिया। 

PBKS के प्लेइंग 11
मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, भानुका राजपक्षे, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, संदीप शर्मा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।

RR के प्लेइंग 11
संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन।

इसे भी पढ़ें- कौन है गोली की रफ्तार से तेज गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक? कभी पिता लगाते थे सब्जी का ठेला

IPL से टेस्ट तक जब क्रिकेट मैदान को लोगों ने बनाया इजहार-ए-इश्क, इन 5 लोगों को मैच के दौरान मिला हफसफर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui