बीवी के इशारों पर नाच रहे युजवेंद्र चहल ! इस तरह विदेशी प्लेयर संग लगाए धनश्री वर्मा के गाने पर ठुमके

Published : May 07, 2022, 08:18 AM IST
बीवी के इशारों पर नाच रहे युजवेंद्र चहल ! इस तरह विदेशी प्लेयर संग लगाए धनश्री वर्मा के गाने पर ठुमके

सार

आईपीएल 2022 के बीच राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर डांस करते नजर आए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का धमाकेदार सीजन चल रहा है, तो दूसरी ओर खिलाड़ी एक दूसरे के साथ मस्ती मजाक और टाइम स्पेंड भी कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) की स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) अपने टीममेट जॉस बटलर (Jos butler) के साथ नाचते नजर आए और वह भी किसी और गाने पर नहीं बल्कि अपनी वाइफ धनश्री वर्मा (dhanashree Verma) और अपारशक्ति खुराना के नए गाने बल्ले नी बल्ले पर। आइए आपको भी दिखाते हैं दोनों का यह शानदार वीडियो...

इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को धनश्री वर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल और जॉस बटलर के साथ 'बल्ले नी बल्ले' गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। यह गाना हाल ही में आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना ने गाया है और इसमें उनके साथ कोई और नहीं बल्कि युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा मौजूद है। अपनी वाइफ के गाने को और पॉपुलर करने के लिए चहल ने इस पर खूब ठुमके लगाए।

इतना ही नहीं खुद धनश्री वर्मा ने जॉस बटलर और चहल को इस गाने पर डांस सिखाया था। प्रैक्टिस के दौरान का एक वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया था। वीडियो शेयर किए जाने के बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वहीं कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि 'बीवी के इशारों के साथ अब बीवी के गाने पर भी नाचने लगे हैं चहल', तो वहीं कई लोगों ने उनके डांस मूव्स की तारीफ भी की।

वायरल हो रहे इस वीडियो में जॉस बटलर और युजवेंद्र चहल दोनों राजस्थान रॉयल्स की जर्सी पहने शानदार मूव्स कर रहे हैं। तो वही एंड में चहल ने अपना सिगनेचर स्टेप किया, जो अक्सर वो मैदान पर करते नजर आते हैं जब भी वह किसी का विकेट चटकाते हैं। गाने के बाद भी वह नीचे बैठ कर अपना सिग्नेचर मूव करते नजर आए।

बता दें कि आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स शानदार फॉर्म में चल रही है और 10 में से 6 मैच जीतकर वह तीसरे नंबर पर काबिज है। वहीं युजवेंद्र चहल और जॉस बटलर दोनों ही नंबर वन पर काबिज है। एक तरफ जहां चहल ने 10 मैचों में सबसे ज्यादा 19 विकेट चटकाए हैं। तो वहीं जॉस बटलर 10 मैचों में 588 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर है। राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला शनिवार को दोपहर 3.30 बजे पंजाब किंग्स से होगा।

इसे भी पढ़ें- कौन है गोली की रफ्तार से तेज गेंद फेंकने वाले उमरान मलिक? कभी पिता लगाते थे सब्जी का ठेला

IPL से टेस्ट तक जब क्रिकेट मैदान को लोगों ने बनाया इजहार-ए-इश्क, इन 5 लोगों को मैच के दौरान मिला हफसफर

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार