मैच के दौरान खिलाड़ी के प्राइवेट पार्ट पर पड़ी ऐसी गेंद की जमीन पर चित हो गया, 10 मिनट तक रुका रहा खेल

PBKS और SRH के बीच हुए मैच में पंजाब की पारी के दौरान एक खतरनाक घटना हो गई। पहले ओवर में ही भुवनेश्वर कुमार की चौथी गेंद पर शिखर धवन के प्राइवेट पार्ट पर गेंद लग गई।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ी खेल के दौरान घायल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (PBKS vs SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में, जब मैच में पहली बार पंजाब की कप्तानी कर रहे शिखर धवन (shikhar dhawan) चोटिल हो गए। जिसके चलते वह मैच में केवल 8 रन ही बना पाए। दरअसल, रविवार को खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स (punjab kings) पहले बल्लेबाजी करने उतरी और पहले ही ओवर में शिखर धवन के प्राइवेट पार्ट में बॉल जाकर लग गई। जिससे वह जमीन पर ही लेट गए और दर्द से तड़पने लगे। आइए आपको बताते है धवन कैसे चोटिल हुए...

कैसे हुई घटना
पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के सीनियर बॉलर भुवनेश्वर कुमार पहला ओवर डालने आए। इस दौरान चौथी गेंद पर शिखर धवन ने फ्लिप करने की कोशिश की, लेकिन बॉल बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर उनके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी। जिसके चलते वह काफी तकलीफ में दिखाई दिए और मैदान पर लेट गए। इसके बाद फिजियो ने आकर उन्हें चेक किया और 10 मिनट के लिए खेल को रोकना भी पड़ा। लेकिन उसके बाद धवन वापस मैदान पर आए लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर नहीं ही उन्हें आउट कर दिया। इस दौरान शिखर धवन ने 11 बॉल पर 1 चौके की मदद से केवल 8 रन बनाए। 

Latest Videos

धवन को आउट कर भुवनेश्वर ने बनाया रिकॉर्ड
शिखर धवन के आउट होते ही भुवनेश्वर कुमार ने मैच में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। वह आईपीएल इतिहास के पावर प्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। भुवी ने आईपीएल के पहले 6 ओवरों में अब तक 54 विकेट लिए हैं। उन्होंने संदीप शर्मा (53) का रिकॉर्ड तोड़ा।

शिखर पर पहुंचने के करीब है धवन
शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 6000 रन पूरा करने से महज 11 रन ही दूर हैं। उन्होंने अबतक आईपीएल के 198 मैचों में 5989 रन बनाए हैं। इसमें उनके बल्ले से 2 शतक और 44 अर्धशतक भी निकले हैं। पिछले 3 साल से शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग किया करते थे। लेकिन इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने उन्हें 8.25 करोड रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।

सनराइजर्स हैदराबाद की शानदार जीत
पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 152 रनों का टारगेट दिया था जिससे एसआरएच ने 18.5 ओवर में हासिल कर लिया। पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होगा। पंजाब किंग्स ने अब तक आईपीएल 2022 में 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है।

इसे भी पढ़ें- नई-नवेली दुल्हन जैसे मांग में लाल सिंदूर लगाए दिखी हसीन जहां, लोगों ने पूछ लिया नए पति का नाम

हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा का लेटेस्ट लुक, 10 फोटोज में देखें उनका हॉट अंदाज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल