IPL 2022, RCB vs RR: 2 रॉयल्स के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग, अब तक इस टीम का रहा पड़ला भारी

Published : May 27, 2022, 02:42 PM IST
IPL 2022, RCB vs RR: 2 रॉयल्स के बीच होगी सेमीफाइनल की जंग, अब तक इस टीम का रहा पड़ला भारी

सार

RCB vs RR: आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 मैच में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे। ये मैच आज शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में आज, शुक्रवार 27 मई 2022 को हमें फाइनल के लिए दूसरी टीम मिल जाएगी। यानी आज यह बात साफ हो जाएगी कि गुजरात टाइटंस के साथ 29 मई को फाइनल्स में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers Bangalore) में से कौन सी टीम मैच खेलेगी। क्वालीफायर-2  मुकाबला संजू सैमसन (Sanju Samson) की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स और फाफ डू प्लेसिस (faf du plessis) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का अब तक का आईपीएल का सफर बेहद शानदार रहा है। इस सीजन भी दोनों टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि, पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स जीत की राह तलाश रही होगी, तो वहीं आरसीबी की टीम अपनी पिछली जीत को आगे बढ़ाते हुए फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी...

क्या कहते हैं आंकड़े 
आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से 13 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है। तो वहीं, 11 मैच राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में रहे हैं। दोनों टीमों के बीच 3 मैच बेनतीजा भी रहे हैं।

IPL 2022 में दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 में 14 मैच खेले है। जिसमें उसने 9 मैच में जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी लीग में 14 मैच खेले। उन्होंने 8 गेम जीते और 6 हारे और पॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल किया। क्वालीफायर 1 मैच में राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हरा दिया था।

इस सीजन 2 बार भिड़ चुकी है राजस्थान और बेंगलुरु
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दो बार आमना-सामना हुआ। जिसमें दोनों टीम बराबरी पर हैं एक मैच आरआर में जीता तो दूसरा मैच आरसीबी ने जीता। 5 अप्रैल 2022 को दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। तो वहीं, 26 अप्रैल 2022 को दोनों टीमों के बीच हुए दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 29 रनों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2022 के तीसरे मुकाबले में कौन सी टीम बाजी मारती है।

RCB के संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिन्दु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

RR के संभावित प्लेइंग 11
जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, डेरिल मिशेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

ये भी देखें : 7 PHOTOS में देखें बिना मेकअप किस तरह दिखती हैं हार्दिक पंड्या से लेकर रोहित शर्मा तक की वाइफ

अनुष्का शर्मा से लेकर कैंडिस वॉर्नर तक ये है IPL के 10 स्टार्स क्रिकेटर्स की सुपर हॉट वाइफ

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार