बेंगलुरु या राजस्थान किसे फाइनल का टिकट? देखें किस तरह चल रही दोनों टीमों की तैयारी जीत की

IPL 2022 qualifier match 2: आईपीएल 2022 में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच धमाकेदार क्वालीफायर मुकाबला होने वाला है। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी और हारने वाली टीम सीधे घर जाएगी।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का 15वां सीजन अब अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच चुका है। आज सेमीफाइनल (qualifier 2 match) मैच होगा। उसके बाद 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन गुजरात टाइटंस के साथ कौन सी टीम फाइनल्स में भिड़ेगी इसका फैसला आज हो जाएगा। शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers Bangalore) के बीच धमाकेदार मैच होने वाला है। इसके लिए दोनों टीमें पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी है और वहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से अपने शानदार वीडियो शेयर कर रही हैं। जिसमें खिलाड़ी मैदान पर पसीना बहाने के साथ ही मौज मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं। आइए आपको दिखाते हैं कि किस तरह से इन दो रॉयल्स की जीत की तैयारी चल रही है....

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का वीडियो
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर शुक्रवार को ही एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में आरसीबी के कोलकाता से लेकर अहमदाबाद के पूरे सफर को दिखाया गया है और यह दिखाया गया है कि इस बीच खिलाड़ी किस तरह से जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। इस वीडियो में टीम के खिलाड़ी मोहम्मद सिराज पहले फ्लाइट के अंदर खिलाड़ियों से बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान विराट कोहली भी उनके मजे लेते देखे और कहने लगे कि कंटेंट के लिए बैठने नहीं देगा क्या भाई। तो वहीं, खिलाड़ियों की मौज मस्ती के बाद शुरू हुआ सबसे डिफिकल्ट पार्ट, वह है फाइनल में जगह बनाने के लिए प्रैक्टिस करना। वीडियो में कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि क्वालीफायर-2 मैच के लिए उनकी तैयारी किस तरह से चल रही है।

Latest Videos

राजस्थान रॉयल्स का वीडियो
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरह राजस्थान रॉयल्स ने भी एक मिनी व्लॉग अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। जिसमें खिलाड़ी वर्ल्ड क्लास स्टेडियम नरेंद्र मोदी में प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान हमेशा की तरह युजवेंद्र चहल अन्य खिलाड़ियों के साथ मौज मस्ती करते भी नजर आए। राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा सभी फैंस से उन्हें सपोर्ट करने की बात भी कह रहे हैं। तो वहीं, एक खिलाड़ी विदेशी खिलाड़ी से पूछता दिखा कि आपको कौन सा स्टेडियम सबसे ज्यादा पसंद है? तो वह प्लेयर भी कहता है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम। बता दें कि आईपीएल 2022 का क्वालीफायर-2  और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा। 

कांटे की होगी दो रॉयल्स की टक्कर
आईपीएल 2022 में राजस्थान और रॉयल रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सफर काफी बैलेंस रहा है। दोनों ने 14-14 मैच खेले हैं। जिसमें राजस्थान रॉयल्स ने 9 मैच जीते तो वहीं आरसीबी को 8 मैचों में जीत मिली। राजस्थान रॉयल्स अपने क्वालीफायर-1 मैच में गुजरात टाइटंस से हार गई थी। जिसके चलते उसे एक और मैच खेलना पड़ेगा और यह मैच जो भी टीम जीतेगी वह गुजरात टाइटंस के साथ 29 मई को फाइनल में भिड़ेगी। सेमी फाइनल मुकाबला शुक्रवार 27 मई 2022 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

ये भी देखें : 7 PHOTOS में देखें बिना मेकअप किस तरह दिखती हैं हार्दिक पंड्या से लेकर रोहित शर्मा तक की वाइफ

अनुष्का शर्मा से लेकर कैंडिस वॉर्नर तक ये है IPL के 10 स्टार्स क्रिकेटर्स की सुपर हॉट वाइफ

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts