मैच जीता लेकिन राजस्थान के खिलाड़ी से पर्पल कैप छीन गया बेंगलुरु का खिलाड़ी, अगले मैच में क्या हो पाएगी वापसी

RR vs RCB: आईपीएल 2022 में शुक्रवार को हुए मुकाबले में भले ही राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया। लेकिन राजस्थान के पर्पल कैप होल्डर युजवेंद्र चहल को आरसीबी के वानिंदु हसरंगा ने पीछे छोड़ दिया।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में क्वालीफायर-2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) ने रॉयल चैलेंजर्स (royal challengers Bangalore) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी और फाइनल का टिकट हासिल किया। इस मैच में राजस्थान में आरसीबी के 157 रनों के लक्ष्य को महज 18.1 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया और आसानी से जीत हासिल कर ली। लेकिन इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) को पीछे छोड़ते हुए आरसीबी के वानिंदु हसरंगा (Wanindu hasaranga) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए और उनके सिर पर पर्पल कैप सज गई है।

हसरंगा और चहल के बॉलिंग आंकड़े
आईपीएल के इस सीजन स्पिनर्स का बोलबाला रहा। एक तरफ जहां राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल लंबे समय से पर्पल कैप होल्डर बने थे, तो शुक्रवार को हुए मुकाबले में आरसीबी के वानिंदु हसरंगा ने 1 विकेट चटका कर उनकी बराबरी कर ली। हालांकि, उनकी इकोनामी युजवेंद्र चहल से ज्यादा अच्छी है, इसलिए वह पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं। इस सीजन की बात की जाए तो वानिंदु हसरंगा ने 16 मैचों में 7.54 की इकोनॉमी से 26 विकेट चटकाए हैं और 430 रन बल्लेबाज को दिए हैं। तो वहीं युजवेंद्र चहल ने भी 16 मैचों में 26 विकेट चटकाए हैं और 507 रन टोटल दिए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.45 रही।

Latest Videos

अगले मैच में आगे निकल सकते हैं चहल
चूंकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल 2022 का सफर अब खत्म हो चुका है। ऐसे में वानिंदु हसरंगा को और विकेट लेने का मौका नहीं मिलेगा। लेकिन राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल के पास एक और मौका है हसरंगा से आगे निकलने का। भले ही क्वालीफायर 2 मुकाबले में उन्होंने एक भी विकेट नहीं चटकाया हो, लेकिन फाइनल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ वह एक भी विकेट चटका लेते हैं तो वह दोबारा अपनी पर्पल कैप हासिल कर सकते हैं।

सैमसंग को आउट कर हसरंगा बने नंबर-1
इस मैच की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 157 रनों का लक्ष्य राजस्थान रॉयल्स को दिया। इस दौरान युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 45 रन देकर एक भी विकेट नहीं चटका। दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मैच 18.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया 161 रन बनाए। इस दौरान वानिंदु हसरंगा ने 11वें ओवर की चौथी गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को चलता किया और 4 ओवर में महज 26 रन दिए। हालांकि, तूफानी बल्लेबाज जोस बटलर ने 106 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जिता दिया। अब 29 मई यानी कि रविवार को गुजरात टाइटंस के साथ राजस्थान रॉयल्स का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी देखें : 7 PHOTOS में देखें बिना मेकअप किस तरह दिखती हैं हार्दिक पंड्या से लेकर रोहित शर्मा तक की वाइफ

RCB की हार और राजस्थान की जीत के बाद सोशल मीडिया पर आई मींस की बाढ़, इस तरह यूजर्स कर रहे ट्रोल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit