RCB vs DC: दिल्ली को मिली राहत, सभी खिलाड़ियों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बेंगलुरु से होगा मुकाबला

Published : Apr 16, 2022, 02:54 PM IST
RCB vs DC: दिल्ली को मिली राहत, सभी खिलाड़ियों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बेंगलुरु से होगा मुकाबला

सार

RCB vs DC: टाटा आईपीएल 2022 के 27वें मैच में 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers bangalore) और दिल्ली कैपिटल्स (delhi capitals) का आमना सामना होगा। हालांकि, शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद से इस मैच को लेकर असमंजस की स्थिति थी। लेकिन अब पूरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है, इसलिए शनिवार को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस समय रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम पांच में से तीन मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर छठे नंबर पर है। तो वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक चार मैच खेले हैं, जिसमें उसे दो में जीत मिली है और इसी के साथ वो पॉइंट्स टेबल पर आठवें नंबर पर है। अब देखना यह होगा कि इस मैच में दिल्ली और बेंगलुरु में से कौन बाजी मारता है...

क्या कहते हैं आंकड़े 
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का पड़ला भारी है, उसे 15 मैचों में जीत मिली है। तो वहीं, 10 मैच दिल्ली के पक्ष में रहे हैं। दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा। पिछले पांच मुकाबले देखे जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पिछले साल केवल एक मैच 1 रन से जीता था। बाकी के 4 मैच दिल्ली कैपिटल्स ने बड़े मार्जिन से जीते हैं।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
RCB और DC के बीच होने वाले इस मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, दिनेश कार्तिक और ग्लेन मैक्सवेल जैसे बड़े नाम एक्शन में होंगे।

RCB के संभावित प्लेइंग 11
फाफ डु प्‍लेसिस (कप्‍तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, शाहबाज अहमद, सुयष प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, वनिंदु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्‍मद सिराज और जोश हेजलवुड।

DC के संभावित प्लेइंग 11
पृथ्‍वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्‍तान), ललित यादव, सरफराज खान, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्‍ताफिजुर रहमान और खलील अहमद।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा का लेटेस्ट लुक, 10 फोटोज में देखें उनका हॉट अंदाज

कहां है IPL का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज? लीग छोड़ इस तरह ले रहा ले रहा वाइन के मजे, देखें फोटोज

पति को छोड़ इस खिलाड़ी संग नाच रही धनश्री वर्मा, हिपहॉप सालसा नहीं बल्कि कर रही यह देसी डांस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL Flashback: 2022 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?
'अब आगे बढ़ने...', पलाश संग शादी को लेकर स्मृति मंधाना ने तोड़ी चुप्पी, सामने आ गई असली सच्चाई