DC vs RCB: टाटा आईपीएल 2022 के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से हुआ। बेहद रोमांचक मुकाबले में दिल्ली 16 रनों से हार गई।
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Banglore) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से शनिवार को हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरू ने दिल्ली की टीम को 16 रनों से हरा दिया। इस सीजन में छह मैचों में आरसीबी की यह चौथी जीत थी जबकि दिल्ली पांच में तीन मैच गंवा चुकी है। बेंगलुरू प्वाइंट टेबल पर तीसरे स्थान पर आ चुका है।
पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
टॉस हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी। आरसीबी के मध्यक्रम बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की जिसकी वजह से टीम ने निर्धारित ओवर्स में पांच विकेट गंवाकर 189 रन बनाए। सलामी जोड़ी बिल्कुल फिसड्डी साबित हुई। फाफ डु प्लेसिस ने आठ रन बनाए तो अनुज रावत पहली गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने पांच चौक्के और पांच छक्के लगाए। इसके पहले ग्लेन मैक्सवेल ने 34 गेंदों का सामना कर 55 रन बनाए। मैक्सवेल ने भी सात चौक्के और दो सिक्सर जड़े। शाहबाज अहमद ने 21 गेंदों पर 32 रन बनाए और नाबाद रहे।
ठोस शुरूआत के बावजूद लक्ष्य तक न पहुंच सकी
आरसीबी के 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने ठोस शुरूआत की। पृथ्वी शॉ आर डेविड वॉर्नर की सलामी जोड़ी ने पचास रन जोड़े। पृथ्वी शॉ के 16 रन पर आउट होने के बाद आतिशी बल्लेबाजी कर रहे डेविड वार्नर एलबीडब्ल्यू हो गए। वार्नर ने बेहद शानदार बल्लेबजी करते हुए 38 गेंदों में 66 रन बनाए इसमें पांच सिक्सर और चार चौक्का शामिल था। वार्नर के जाने के बाद कोई बल्लेबाज अधिक देर तक पिच पर नहीं टिक सका। मिचेल मार्श आए लेकिन वह भी रन आउट हो गए। ऋषभ पंत ने टीम का स्कोर बढ़ाने में योगदान दिया और 17 गेंदों में 34 रन जोड़ लेकिन वह मोहम्मद सिराज के दूसरे शिकार बने। आरसीबी के जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन बल्लेबाजों को जल्दी-जल्दी पैवेलियन भेज दिया। इसके बाद दबाव में आई टीम अंत तक उभर न सकी और 16 रनों से जीत से चूक गई।