IPL 2022 RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के तीसरे मुकाबले में रविवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को 5 विकेट से हरा दिया।
IPL 2022 RCB vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के तीसरे मुकाबले में रविवार को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में दोनों ओर से रनों की बरसात हुई। इस चीज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों टीमों ने मिलकर इस मैच में 413 रन ठोक दिए। वहीं छक्कों की तो मैच में ऐसी बरसात हुई कि फैंस पूरे मैच के दौरान खुशी से झूमते हुए नजर आए।
पंजाब किंग्स का रिकॉर्डतोड़ चेज
206 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पंजाब किंग्स ने धमाकेदार अंदाज में इस बड़े लक्ष्य को पार किया। टीम ने 6 गेंद शेष रहते हुए 19 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 208 रन बनाते हुए दमदार जीत दर्ज की। टीम की ओर से लगभग सभी बल्लेबाजों ने बल्ले से अहम योगदान दिया। अंतिम ओवर्स में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और ओडेन स्मिथ (Odenan Smith) ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। शाहरुख ने 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 20 गेंदों में 24 रन बनाए। वहीं स्मिथ ने 8 गेंदों में ही नाबाद 25 रन ठोक दिए। उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के जमाए।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 MI vs DC: इस गलती के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना
मयंक-धवन की ठोस शुरुआत
कप्तान मयंक अग्रवाल और शिखर धवन ने टीम को शानदार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। यहीं से इस बड़े स्कोर को चेज करने की नींव रखी गई। मयंक 24 गेंदों में 32 रन नबाकर आउट हुए। वहीं धवन ने 29 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। भानुका राजापक्षे ने अहम मौके पर 22 गेंदों में 43 रन बनाकर टीम को बीच के ओवर्स में मजबूती दी। लियाम लिविंग्स्टोन 10 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए।
आरसीबी ने भी वही गलती की जो गेंदबाजी के दौरान पंजाब किंग्स ने की थी। टीम ने काफी रन (22) तो अतिरिक्त ही दे दिए जो अंत में जाकर भारी पड़े। इसके अलावा मोहम्मद सिराज जैसे प्रमुख गेंदबाजी ने 14.80 की इकोनॉमी से पिटाई हुई। वहीं दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने भी 10 से ऊपर की इकोनॉमी से रन लुटाए। टीम की ओर से सिराज ने 2 विकेट लिए। वहीं आकाशदीप, हसरंगा और हर्षल पटेल के खाते में 1-1 विकेट आया।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 MI vs DC: टिम सैफर्ट ने पकड़ा कीरोन पोलार्ड का दनदनाता हुआ शॉट, एक पल के लिए थम गई सबकी सांसे
आरसीबी ने खड़ा किया पहाड़ सा स्कोर, कप्तान की कमाल पारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 205 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 154 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए 57 गेंदों में ही 88 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 7 छक्के जमाए। विराट कोहली 29 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे। 141 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए विराट ने अपनी पारी में 1 चौका और 2 छक्के जमाए।
अंत में दिनेश कार्तिक का धूम-धड़ाका
आरसीबी के लिए अंतिम ओवर्स में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक वे तेज तर्रार पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 229 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 14 गेंदों में ही नाबाद 32 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के जमाए। इस पारी में आरसीबी की ओर से कुल 13 छक्के जमाए गए।
पंजाब किंग्स की दिशाहीन गेंदबाजी
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी इस मैच में काफी औसत दर्जे की रही। टीम ने 23 रन तो अतिरिक्त ही दे दिए। आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे बिके ऑलराउंडर लियाम लिविंग्स्टोन ने 14 की इकोनॉमी से रन लुटाए। हरप्रीत बराब और ओडेने स्मिथ ने भी 12 से ऊपर की इकोनॉमी से रन लुटवाए। अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर केवल 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
फाफ डु प्लेसिस के 3,000 आईपीएल रन पूरे, 100 छक्के भी पूरे
फाफु डु प्लेसिस ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अपने आईपीएल करियर में एक अहम मुकाम भी हासिल किया। उन्होंने आईपीएल में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वे आईपीएल के 20वें खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं वे ऐसे छठे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में अपने 100 छक्के भी पूरे कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें: