IPL 2022, RCB vs RR: दूसरी बार आमने-समाने होगी बेंगलुरु और राजस्थान की टीम, अबतक ऐसा रहा रिकॉर्ड

Published : Apr 26, 2022, 12:09 PM IST
IPL 2022, RCB vs RR: दूसरी बार आमने-समाने होगी बेंगलुरु और राजस्थान की टीम, अबतक ऐसा रहा रिकॉर्ड

सार

RCB vs RR: टाटा आईपीएल 2022 के 39वें मैच में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। ये मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan royals) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challenges Bangalore) के बीच मुकाबला होगा। दोनों टीमें दूसरी बार इस सीजन आमने-सामने होंगी। पहले मैच में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया था। ऐसे में राजस्थान उस हार का बदला इस मैच में लेने की पूरी कोशिश करेगी, क्योंकि पिछले मैच में आरसीबी बुरी तरह से हार कर आ रही है। वहीं फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी अपनी पिछली हार को भुलाकर इस मैच में कमबैक करने की कोशिश करेगी, ताकि वह पॉइंट्स टेबल पर एक बार फिर टॉप 3 में आ जाए।

क्या कहते हैं आंकड़े 
आईपीएल के इतिहास में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले हुए हैंष जिसमें से 13 मैच आरसीबी ने जीते हैं। तो वहीं 10 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है। वहीं दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले बेनतीजा भी रहे हैं। आरसीबी और आरआर की पिछली पांच परफॉर्मेंस देखी जाए तो पांचों के पांचों मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीत दर्ज की है और राजस्थान को एक भी जीत नहीं मिली है।

IPL में अबतक दोनों टीमों की परफॉर्मेंस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस समय आईपीएल 2022 के प्वाइंट्स टेबल पांचवें स्थान पर है जबकि राजस्थान रॉयल्स इस समय अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। आरसीबी ने इस सीजन में 8 मैच खेले, जहां वे पांच मैच जीतने में सफल रहे, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में सात में से 5 मैच जीते है। बेंगलुरु ने अपना आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें एकतरफा 9 विकटों से हराया था। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जहां उन्होंने 15 रन से मैच जीता था। ऐसे में बेंगलुरु अपनी आखिरी हार भुलाकर जीत हासिल करना चाहेगी। वहीं, राजस्थान अपनी जीत की लय को बरकरार रखकर एक बार फिर नंबर 1 पर आना चाहेगी।

RCB के संभावित प्लेइंग 11
फाफ डुप्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वणिंदो हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।

RR के संभावित प्लेइंग 11
जोस बटलर, देवदत्त पडीक्कल, संजू सैमसन, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, करुण नायर, आर आश्विन, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

इसे भी पढ़ें- बचपन में बाप ने मां को छोड़ा, अकेले उठाई घर की जिम्मेदारी, इतनी मुश्किल में कटे खिलाड़ी के दिन, आज है करोड़पति

IPL 2022 LSG vs MI: कप्तान लोकेश राहुल के नाबाद शतक से लखनऊ की जीत, 8th मैच हारी 5बार की चैंपियन मुंबई

पहले जख्म फिर मरहम: पोलार्ड को चलता कर इस तरह से उन्हें चूमते नजर आए क्रुणाल पांड्या, देखें वीडियो

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल