IPL के बीच बहन की मौत से टूटा RCB का स्टार प्लेयर, अपनी दीदी के लिए लिखा इमोनशल मैसेज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी हर्षल पटेल ने अपनी बहन की मौत के बाद उनके लिए एक इमोशनल मैसेज लिखा है, जिसमें वह अपनी दिवंगत बहन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क: कहते है एक खिलाड़ी की जिंदगी में कई सारे उतार-चढ़ाव आते हैं लेकिन उसे सब कुछ भूल कर अपने खेल पर फोकस करना होता है। भले ही पर्सनल लाइफ में उनके साथ कुछ भी हो लेकिन मैदान पर जब वो उतरता हैं तो इसी जोश के साथ कि सामने वाली टीम को हराना है और अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देनी है। कुछ इसी तरह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (royal challengers bangalore) के गेंदबाज हर्षल पटेल (harshal patel) भी इसी दर्द से गुजर रहे हैं। जी हां, इसी महीने 9 अप्रैल को हर्षल की बहन अर्चिता पटेल का निधन हो गया था। इसके बाद वह कुछ दिनों के लिए बायो बबल छोड़कर गए। लेकिन वापस अपनी टीम से जुड़ गए। हाल ही में उन्होंने अपनी बहन के लिए एक इमोशनल पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इंस्टाग्राम पर अपनी बहन के साथ हर्षल ने फोटो शेयर कर लिखा- "दीदी, आप हमारे जीवन के सबसे दयालु और सबसे खुशमिजाज व्यक्ति थी। आपने अपनी अंतिम सांस तक अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ जीवन में अविश्वसनीय कठिनाइयों का सामना किया।जब मैं भारत वापस आने से पहले आपके साथ अस्पताल में था तो आपने मुझसे कहा था कि अपने खेल पर ध्यान दो और मेरी चिंता मत करो। वे शब्द ही एकमात्र कारण थे कि मैं कल रात वापस आकर मैदान में उतर सका। अब मैं आपको याद करने और सम्मान देने के लिए बस इतना ही कर सकता हूं। मैं वह सब कुछ करना जारी रखूंगा जिससे आपको मुझ पर गर्व हो। मैं आपको अपने जीवन के हर पल, अच्छे समय और बुरे में याद करूंगा। मैं आपसे बहुत प्यार है।"

Latest Videos

मैच के दौरान मिली बहन की मौत की खबर
हर्षल पटेल 9 अप्रैल को जब मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेल रहे थे, तो मैच के बाद घर से फोन आया कि उनकी सिस्टर का देहांत हो गया है। इसके बाद वह सीधे घर लौट गए। हालांकि, 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में वह वापस टीम से जुड़ गए।

हर्षल का अबतक की आईपीएल परफॉर्मेंस
हर्षल पटेल ने आईपीएल 2022 में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 6 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले आईपीएल के पिछले सीजन में हर्षल पटेल में सबसे ज्यादा 32 विकेट एक सीजन में झटके थे। ये आईपीएल के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट थे। इतना ही नहीं आईपीएल के कुल 62 मैचों में उन्होंने 84 विकेट लिए है। इस साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने उन्हें 10.75 करोड रुपए की बड़ी बोली लगाकर वापस अपनी टीम में शामिल किया है।

इसे भी पढ़ें- नई-नवेली दुल्हन जैसे मांग में लाल सिंदूर लगाए दिखी हसीन जहां, लोगों ने पूछ लिया नए पति का नाम

हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा का लेटेस्ट लुक, 10 फोटोज में देखें उनका हॉट अंदाज

KL Rahul Birthday: सिर्फ अथिया शेट्टी ही नहीं इन हीरोइनों के साथ भी जुड़ चुका है इस खिलाड़ी का नाम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!