IPL 2022 RR vs GT: हार्दिक पांड्या की कप्तानी पारी से गुजरात ने राजस्थान को हराया, टीम प्वाइंट टेबल पर no.1

Published : Apr 15, 2022, 12:51 AM IST
IPL 2022 RR vs GT: हार्दिक पांड्या की कप्तानी पारी से गुजरात ने राजस्थान को हराया, टीम प्वाइंट टेबल पर no.1

सार

RR vs GT: आईपीएल 2022 के 24वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला हुआ। मैच में हार्दिक पांड्या, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर और जोस बटलर की बल्लेबाजी ने मैच में रोमांच पैदा कर दिया।  

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 24वां मुकाबला टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच हुआ। गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) को 37 रनों से हराकर प्वाइंट टेबल पर टॉप पर जगह बनाने के साथ राजस्थान को वहां से नीचे कर दिया। कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी पारी और अभिनव मनोहर-डेविड मिलर की फास्ट बैटिंग ने गुजरात को एक बार फिर झूमने का मौका दे दिया।

गुजरात टाइटंस ने शानदार बल्लेबाजी कर साबित किया

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोई खास शुरूआत नहीं की। सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड 12 रन पर तो शुभमन गिल 13 रनों पर ही आउट हो गए। विजय गिल भी दो रन के निजी स्कार पर पैवेलियन लौट गए। लेकिन टू डाउन के बाद पिच पर आए हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए गुजरात को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। हार्दिक ने 52 गेदों पर 8 चौक्कों और चार छक्कों की सहायता से 87 रन बनाए। हार्दिक नॉट आउट रहे। मध्यमक्रम ने उनका भरपूर साथ दिया। अभिनव मनोहर ने 28 गेदों पर धाकड़ 43 रन की पारी खेली। इस दौरान मनोहर ने दो सिक्सर और चार चौक्के भी लगाए। जबकि 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 31 रन बटोरने वाले डेविड मिलर भी चार चौक्के और दो सिक्सर के साथ नाबाद रहे। गुजरात ने चार विकेट के नुकसान पर 20 ओवर्स में 192 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान रॉयल्स लड़खड़ाए

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने शानदार पारी खेली। लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज लगातार उखड़ते नजर आए। साथ सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल पहली गेंद पर ही आउट हो गए। जबकि रविचंद्रन अश्विन आठ गेंद पर केवल आठ रन बना सके। तीसरा विकेट के रूप में जोस बटलर के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक टिक न सका। हालांकि, जोस बटलर ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों पर 54 रन बनाकर शानदार शुरूआत दी थी। कप्तान संजू सैमसन भी पिच पर बेहद दबाव में आए और जल्द ही रन आउट हो गए। संजू ने 11 रन बनाए। शिमरन हेटमायर थोड़ी पारी संभालते हुए दिखे लेकिन वह भी 29 रनों पर आउट हो गए। हेटमायर ने 17 गेदों पर दो चौक्कों और एक सिक्सर की सहायता से यह रन बनाएं। 20 ओवर्स में राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट गंवाकर महज 155 रन बनाएं और गुजरात ने यह मैच 37 रनों से जीत लिया। युवा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल (3/40) ने आईपीएल की शुरुआत में प्रभावित किया, जबकि लॉकी फर्ग्यूसन (3/23) को बटलर का महत्वपूर्ण विकेट मिला।

टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस

प्वाइंट टेबल पर गुजरात टाइटंस टॉप पर पहुंच गई है। पांच मैचों में अपनी चौथी जीत के साथ, टाइटंस ने रॉयल्स को अंक तालिका में शीर्ष से हटा दिया। रॉयल्स की यह पांच मैचों में दूसरी हार है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम
Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका