IPL 2022, RR vs GT: राजस्थान और गुजरात के बीच होगी कांटे की टक्कर, देखें कौन पड़ सकता है किसपर भारी

Published : Apr 14, 2022, 12:26 PM IST
IPL 2022, RR vs GT: राजस्थान और गुजरात के बीच होगी कांटे की टक्कर,  देखें कौन पड़ सकता है किसपर भारी

सार

RR vs GT, match preview: आईपीएल 2022 के 24वें में राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटंस के साथ भिड़ेगी। ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन का 24वां मुकाबला टेबल टॉपर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच होगा। दोनों ही टीमें काफी मजबूत है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी के आगे कम अनुभव वाली गुजरात की टीम को थोड़ी मुश्किल जरूर हो सकती है। लेकिन बल्लेबाजी में गुजरात टाइटंस के पास मैथ्यू वेड , शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर जैसे अनुभवी बल्लेबाज है। साथ ही गेंदबाजी में राशिद खान और मोहम्मद शमी जैसे बॉलर्स भी हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि गुरुवार को होने वाला यह रोमांचक मुकाबला कौन जीतता है...

पिछले रिकॉर्ड्स
राजस्थान रॉयल्स (RR) इस समय 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ प्वाइंट्स टेबल पर टॉप में है। वहीं, गुजरात टाइटंस (GT) को पिछले मैच में ही सीजन की पहली हार सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली। गुजरात टाइटंस इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 4 में से 3 जीत के साथ वो प्वाइंट्स टेबल पर 5वें नंबर पर है। दोनों टीमों ने बराबर मैच खेले है। लेकिन नेट रनरेट के आधार पर गुजरात टाइटंस पांचवें नंबर पर है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 में फिर आई एक और मिस्ट्री गर्ल, खूबसूरती देख लोग हो गए कायल, देखें वायरल फोटो

जब बीच मैदान में टॉपलेस होकर जा पहुंची ये महिला, Video में देखें फिर क्या हुआ

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
जोस बटलर, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, राशिद खान और युजवेंद्र चहल कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी टीम के लिए खरा सोना साबित हो सकते है और मैच को अपने पक्ष में कर सकते हैं। 

RR के संभावित प्लेइंग 11
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल/देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, जिमी नीशम, नवदीप सैनी, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।

GT के संभावित प्लेइंग 11
रहमानुल्ला गुरबाज/मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकांडे।

ये भी पढ़ें- इतनी लग्जीरियस लाइफ जीता है RCB का ये खिलाड़ी, रजनीकांत का है पड़ोसी, देखें घर की इनसाइड फोटोज

मुंबई को हराने के बाद इतनी खुश नजर आई पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा, घर बैठे टीम के लिए भेजे स्पेशल मैसेज

IPL में अभी तक फिसड्डी साबित हुए ये स्टार प्लेयर, फ्रेंचाइची ने इन्हें खरीदने में जमकर लुटाए थे पैसे

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम
Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका