पति ने आधी टीम को भेजा पवेलियन तो इतनी खुश नजर आई युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा, वायरल हो रहा रिएक्शन

IPL 2022, RR vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने केकेआर के 5 विकेट चटकाए और अपनी आईपीएल की पहली हैट्रिक भी ली।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में राजस्थान के रजवाड़ों का हल्ला बोल रहा है। सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (kolkata knight riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच हुए धमाकेदार मैच में पहले टीम के स्टार बल्लेबाज जॉस बटलर ने इस सीजन की अपनी दूसरी सेंचुरी लगाई। तो वहीं दूसरी पारी में शाइनिंग स्टार युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) जमकर चमके। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि कोलकाता नाइट राइडर्स की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया और आईपीएल के इतिहास में अपनी पहली हैट्रिक भी ली। उनके इस शानदार स्पेल के बाद उनकी वाइफ (Dhanashree verma) भी डगआउट में बैठे अपने रिएक्शन कंट्रोल नहीं कर पाई और खुशी से झूम उठी...

आईपीएल 2022 में शानदार बॉलिंग कर रहे युजवेंद्र चहल कोलकाता के खिलाफ 5 विकेट लेकर अपनी जीत सेलिब्रेट कर रहे थे। उस उस वक्त बायो बबल से बाहर उनकी वाइफ दूर से ही उनकी जीत सेलिब्रेट करती नजर आई इंस्टाग्राम पर युजी चहल के नाम से बने एक फैन पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें धनश्री स्टैंड्स में बैठे अपने पति यजुवेंद्र चहल से बात कर रही है और उनसे पूछ रही है कि आपको हैट्रिक लेकर कैसा लग रहा है? जिसका जवाब देते हैं युजवेंद्र बताते हैं कि ये उनकी पहली हैट्रिक है।

Latest Videos

बता दें कि युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के 16वें ओवर की पहली गेंद पर वेंकटेश अय्यर को आउट किया। इसके बाद इसी ओवर की चौथी, पांचवी और छठवीं गेंद पर श्रेयस अय्यर, शिवम मावी और पैट कमिंस को चलता किया। इससे पहले वह नीतिश राणा को 18 रन पर आउट कर चुके थे। इस पूरे आईपीएल के सीजन में छह मैचों में चहल 17 विकेट ले चुके हैं और अब पर्पल कैप की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। वहीं उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स 6 में से चार मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल पर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

सोमवार को हुए इस मैच की बात की जाए तो राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रनों का बड़ा लक्ष्य कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया। जिसमें सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने 103 रन बनाए। इसके बाद कोलकाता ने भी शानदार शुरुआत की लेकिन 19वें ओवर में 210 रन पर ही पूरी टीम आउट हो गई और यह मैच राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में चला गया। केकेआर 7 मैच में से 3 जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल पर 6वें नंबर पर पहुंच गई है।

इसे भी पढ़ें- नई-नवेली दुल्हन जैसे मांग में लाल सिंदूर लगाए दिखी हसीन जहां, लोगों ने पूछ लिया नए पति का नाम

हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा का लेटेस्ट लुक, 10 फोटोज में देखें उनका हॉट अंदाज

KL Rahul Birthday: सिर्फ अथिया शेट्टी ही नहीं इन हीरोइनों के साथ भी जुड़ चुका है इस खिलाड़ी का नाम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़